महासंघ( एकीकृत)  की संबद्धता से निष्कासित लोगों द्वारा महासमिति की बैठक  करना अवैध : प्रदेशाध्यक्ष चंपावत

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर।  अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के संबंध संगठनों के प्रदेशअध्यक्ष , महामंत्री व तृतीय सदस्य महासंघ महासमिति,  की 09 जनवरी 2022 को बीकानेर में आयोजित बैठक में महासंघ प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन सर्वसम्मति से संपन्न हुआ था जिसमें केसर सिंह चंपावत को पुनः महासंघ प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। वर्तमान मैं महासंघ की महासमिति से निष्कासित एवं संबद्धता नहीं रखने वाले लोगों द्वारा आज दिनांक 21 जनवरी 2022 को लाल कोठी स्कीम ई 620 में जयपुर में आयोजित हुई। जो पूर्णता महासंघ विधान विरोधी और अवैध है ।

केसर सिंह चंपावत प्रदेश अध्यक्ष एवं श्री भंवर पुरोहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष महासंघ एकीकृत ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि महासंघ के विधान अनुसार संरक्षको को महासंघ महासमिति की बैठक बुलाने का अधिकार महासंघ संविधान नहीं देता है। संरक्षक जो की सेवानिवृत्त सदस्य हैं  वैधानिक अधिकार है ही नहीं के की वह सीधे तौर पर महासंघ  महा समिति की बैठक बुला सके।  जिस संरक्षक के हस्ताक्षर से बैठक बुलाई गई उनका शिक्षक संगठन ही आज महासंघ महासमिति का सदस्य नहीं है। इसलिए यह बैठक पूर्णतया अवैधानिक है इसके अलावा  बैठक को प्रदेश अध्यक्ष महासंघ एकीकृत की जानकारी में ही नहीं लाया गय।, और ना ही उनके द्वारा बैठक आहूत की गई।
महासंघ एकीकृत प्रदेश अध्यक्ष केशर सिंह चंपावत द्वारा इस बैठक को अवैध घोषित किया गया है और इसमें लिए गए समस्त निर्णयों को सिरे से निरस्त किया गया है।