विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। अधीक्षण अभियंता जे. आर. गर्ग के कुशल नेतृत्व व बेहतर प्रबंधन मे विद्युत विभाग द्वारा प्रसिद्ध लोक देवता बाबा रामदेव के रामदेवरा मेला- 2023 के लिए विद्युत तंत्र मे सुधार व मेला अवधि के दौरान बिजली व्यवस्था सुचारु बनाये रखने के लिये व्यापक स्तर पर कई कार्य करवाये है, ताकि मेले के दौरान आमजन व यात्रियो को विद्युत सम्बंधी किसी प्रकार की समस्या न हो।
वोल्टेज की समस्या के निवारण के लिए व मेले में ऑवर लोडेड विद्युत ट्रांसफार्मरों के विद्युत भार कम करने के लिए विभाग द्वारा विभिन्न स्थानो पर 100 केवीए क्षमता के 5 तथा एक 315 केवीए क्षमता का नया ट्रांसफोर्मर लगवाये है। साथ ही 33/11 केवी सब स्टेशन रामदेवरा तथा रामदेवरा क्षेत्र मे पहले से लगे 60 ट्रांसफोर्म पर एचआरसी फ्यूज व बेस उनकी मरम्मत करने पुरानी केवल को हटा कर नयी केबल लगाने का कार्य व सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की 11 केवी व एलटी लाईनो की मेंटेनेश का कार्य करवाया गया है।
इसके अतिरिक्त रामदेवरा क्षेत्र मे लगभग 7 किलोमीटर 11 केवी लाईने के नंगे तारों को ईंशुलेटेड केबल मे बदल दिया गया है, ताकि मेले के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय दुर्घटना न घटित हो ।
अधीक्षण अभियंता गर्ग ने बताया कि मेले के दौरान विद्युत सम्बंधी किसी भी समस्या के तुरंत समाधान के लिए रामदेवरा में विद्युत कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जहा पर 24 घंटे ( राऊंड ओ क्लोक) कर्मचारियो की टीम के साथ साथ ही कनिष्ठ अभियंता का भी मुख्यालय रामदेवरा कर लगाया गया है। साथ ही एफआरटी की एक टीम को भी रामदेवरा लगाया गया है, ताकि मेले के दौरान विद्युत सम्बंधी किसी प्रकार की समस्या का तुरंत निस्तारण किया जा सके। इसके अतिरिक्त अधिशाषी अभियंता व सहायक अभियंता पोकरण को प्रतिदिन मेला क्षेत्र का निरिक्षण करने हेतु पाबंद किया गया है। इसके अतिरिक्त अक्षीक्षण अभियंता जैसलमेर द्वारा स्वयं उक्त कार्य की मोनिटरिंग की जा रही है तथा प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट ली जा रही है।