देशी गोवंश में एंब्रियो ट्रांसप्लांट भ्रूण प्रत्यारोपण तकनीक का पाली जिले के जोजावर से भव्य शुभारंभ

तकनीक द्वारा देशी नस्ल के संरक्षण व संवर्द्धन से उन्नत व उच्च आनुवांशिक गोवंश की संख्या में होगी वृद्धि व पशुपालको को दुग्ध उत्पादन में होगा फायदा

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के अनुसार देशी गोवंश में एंब्रियो ट्रांसप्लांट भ्रूण प्रत्यारोपण तकनीक केंद्र की शुरुआत रविवार को पाली जिले के जोजावर में स्थित श्री त्रिवेणी महादेव जिनेन्द्र गौशाला से हुई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री सलाहकार व पूर्व मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने भ्रूण प्रत्यारोपण तकनीक केंद्र का अवलोकन किया व पशु चिकित्सकों व विशेषज्ञों से प्रक्रिया की जानकारी ली।

श्री आर्य ने भ्रूण प्रत्यारोपण तकनीक का सराहना करते हुए कहां कि देशी गोवंश के आनुवांशिक गुणों के संरक्षण एवं संवर्धन की महती आवश्यकता के दृष्टिगत इस योजना से कम समय में गुणवत्तायुक्त संतति उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में थारपारकर, गिर व राठी नस्ल की उन्नत व उच्च आनुवांशिक गोवंश की संख्या में वृद्धि होगी व दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा । इस अवसर पर श्री आर्य ने गौ सरक्षंण की दिशा में कार्य कर रहे स्थानीय विधायक श्री खुशवीर सिंह जोजावर के प्रयासों की सराहना की ।

क्षेत्रीय विधायक श्री खुशवीर सिंह जोजावर ने कार्यक्रम में मौजूद आमजन व पशुपालकों को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रूण प्रत्यारोपण तकनीक के शुभारंभ से पाली जिले का नाम प्रदेश ही नहीं अपितु संपूर्ण देश में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा । इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट किया ।

विधायक श्री खुशवीर सिंह ने कहा कि इस तकनीक से गोवंश को संरक्षण मिलेगा व गोवंश बेघर नही रहेगी । उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा पशुपालकों व आमजन को मिले यही मुख्य लक्ष्य है ।

इस दौरान कार्यक्रम में आरएलडीपी के सीओ श्री नरेंद्र मोहन सिंह व अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री चंद्रभान सिंह भाटी ने अपने विचार व्यक्त किए ।

कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री नवीन मिश्रा , संयुक्त निदेशक श्री विनोद कालरा, मारवाड़ जंक्शन उपखंड अधिकारी श्री गोपाल जांगिड़ सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण व बडी संख्या में पशुपालक व आमजन मौजूद रहे ।