कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत ने मंत्रालायिक कार्मिकों दिया समर्थन

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मंगलवार जयपुर में मंत्रालयिक कर्मचारियों के महापड़ाव में केसर सिंह चम्पावत प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत ने समर्थन देने की घोषणा की। चम्पावत ने महापड़ाव को संबोधित करते हुए कहा इस गर्मी,आंधी व तूफान में 23 दिन डटे साथियों के जज्बे को सलाम करता हूं हम आपके साथ है कर्मचारी संघ हर एक कर्मचारी वर्ग का प्रतिनिधित्व करता हैं और इस नाते आपकी पीड़ा हमारी पीड़ा हैं।हम आपके संघर्ष में साथ खड़े हैं। हमनें माननीय मुख्यमंत्री जी को निवेदन किया है कि मंत्रालयिक कर्मचारियों की 11सूत्री मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेकर महापड़ाव मैं संपूर्ण प्रदेश से आए मंत्रालय कर्मचारियों को शीघ्र राहत प्रदान करें। अन्यथा महासंघ को भी इनके समर्थन में मजबूरन शामिल होना पड़ेगा। अतिशीघ्र मांगों पर निर्णय करवाने हेतु महासंघ अपने स्तर पूरजोर प्रयास करेगा।
महापड़ाव को महासंघ के प्रदेश महामंत्री जगेश्वर शर्मा, प्रदेश संयुक्त सचिव हरिश्चन्द्र प्रजापति व महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष व राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी संघ एकीकृत के अध्यक्ष विजय सिंह राठौड़ ने संबोधित किया तथा महापड़ाव पर धरने पर बैठे।