विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी शनिवार को देशनोक-गीगासर-सुरधनाआ-किलचू नापासर-गोसाईसर फांटा तक 7 मीटर चौड़ी नवीन सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। देशनोक नगर पालिका एवं पीडब्ल्यूडी द्वारा स्वीकृत कार्यों का शुभारंभ एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इसी प्रकार रविवार को आरडी 820-अंगणेऊ-सुरजडा-गंगापुरा- गोलरी फांटा तक 7 मीटर चौड़ी नवीन सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ एवं भूमि पूजन करेंगे।
ऊर्जा मंत्री सोमवार को नवसृजित ग्राम पंचायत कोलासर पश्चिम के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। विधायक निधि कोष से स्वीकृत दादा लोट जी मंदिर के पास निर्मित सामुदायिक भवन की चार दीवारी, मेघवाल का मोहल्ले में विधायक निधि कोष से स्वीकृत सामुदायिक भवन का शिलान्यास एवं नगरासर से चारणों की ढाणी तक 10 किमी सड़क का नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास एवं भूमि पूजन करेंगे। विधायक निधि कोष से राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालय नगरासर में नवनिर्मित दो कक्षा-कक्षों का लोकार्पण करेंगे। ऊर्जा मंत्री बज्जू ब्लाॅक के छिला कश्मीर से आरडी 156 (राववाला) तक 10 किलोमीटर नवीन मिसिंग लिंक सड़क का शिलान्यास मंगलवार को करेंगे।
इसी प्रकार बज्जू के ग्राम गौडू में बुधवार को सुथारवाला सड़क (7 मीटर) चौड़ाई करण नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे। ऊर्जा मंत्री गुरुवार को गजनेर पुलिस थाना के नवीन भवन का शिलान्यास करेंगे। ऊर्जा मंत्री शुक्रवार को कोलायत के टेचरी फांटा-कोटडी फांटा से सदर बाजार से अंबेडकर सर्किल मढ़ फांटा तथा ग्राम पंचायत कोलायत से गुरुद्वारा से होते हुए कपिल सरोवर के पीछे से होते हुए मढ़ फांटा तक नवीन 7 मीटर चौड़ाई की 12 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास करेंगे।