विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला प्रशासन, नगर निगम एवं भरतपुर साइकिल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को आयोजित साईकिल रैली को जिला कलक्टर आलोक रंजन ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर भरतपुर दीप महोत्सव का आगाज किया।
यह रैली जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशन में कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना होकर, बिजली घर चौराहा, बीनारायण गेट, काली बगीची, नीम दरवाजा, हीरादास, कुम्हेर गेट होते हुए मुख्य बाजार में कोतवाली, लक्ष्मण मंदिर, गंगा मंदिर, चौबुर्जा, मथुरा गेट, बिजली घर होकर वापस कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर समापन हुआ। इस रैली के माध्यम से दीपावली के त्यौहार को आपसी भाईचारा, सद्भाव, सौहार्द्धपूर्ण वातावरण बनाने का संदेश दिया। इस रैली में सैंकडों की संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस रैली में भारतीय प्रशासन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी गौरव सालुंखे, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन सुरेश कुमार यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर एवं जिला रसद अधिकारी सुभाष गोयल, नगर निगम आयुक्त कमलराम मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जेपी चामरिया, भारत स्काउट गाईड के सीओ राजेन्द्र सिंह मीणा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी, भरतपुर साईकिल क्लब के सदस्य, एनसीसी एवं स्काउट गाईड के स्वयंसेवक एवं मीडियाकर्मी मौजूद रहे।