ऊर्जा मंत्री ने मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को लिखा पत्र
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत और कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया को पत्र भेजते हुए बज्जू एवं श्रीकोलायत उपखंड क्षेत्र में यूरिया की अत्यधिक किल्लत के मद्देनजर आवश्यक व्यवस्था करने का आग्रह किया है।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि बज्जू एवं श्रीकोलायत कृषि बहुल क्षेत्र है। यहां इंदिरा गांधी नहर परियोजना से सिंचित कृषि के अलावा बड़ी संख्या में नलकूप के माध्यम से सिंचाई द्वारा कृषि की जाती है। वर्तमान में यहां यूरिया उर्वरक की अत्यधिक किल्लत की वजह से किसानों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को लम्बी कतारों में देर रात्रि तक यूरिया के लिये पंक्तिबद्ध होना पड़ रहा है। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल होती हैं।
उन्होंने बताया कि यूरिया की किल्लत के सम्बंध में दीर्घावधि से क्षेत्र के किसान वर्ग द्वारा निरन्तर मांग रखी जा रही है। जिला प्रशासन को भी इससे अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन इस सम्बंध में कोई प्रभावी कार्यवाही न होने से किसानों में असंतोष निरन्तर बढ़ रहा है।
इसके मद्देनजर उन्होंने श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में उपखण्ड क्षेत्र बज्जू एवं श्रीकोलायत में शीघ्र पर्याप्त यूरिया की उपलब्धता एवं पारदर्शी आपूर्ति सुनिश्चित करवाने का आग्रह किया है।
इसके अलावा ऊर्जा मंत्री ने संभागीय आयुक्त डॉ.नीरज के. पवन और जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल को भी पत्र लिखा है,जिसमें उन्होंने यूरिया की व्यवस्था करवाने को कहा है। उन्होंने इस संबंध में संयुक्त निदेशक कृषि को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।