सिनर्जी कंप्यूटर के संस्थापक मनीष सिंघल ने एन्ग्रामर्स इंस्टिट्यूट में कंप्यूटर हार्डवेयर वर्कशॉप को किया संबोधित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।गौरतलब है की एन्ग्रामर्स इंस्टिट्यूट बीकानेर शहर में तेजी से उभरता हुआ एक Education Startup है जो तकनिकी शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव लाने का प्रयास कर रहा है | यहाँ पर विद्यार्थियों को शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए समय समय पर विशेषज्ञों से रूबरू करवाया जाता है | इसी कड़ी में श्री मनीष सिंघल ने छात्रों से रूबरू होकर उन्हें कंप्यूटर हार्डवेयर टेक्नोलॉजी की गहराई से जानकारी दी |

श्री सिंघल ने छात्रों को हार्डवेयर प्रोडक्शन के पूरे प्रोसेस को ना सिर्फ समझाया बल्कि कंप्यूटर के हर छोटे बड़े हार्डवेयर पार्ट का महत्व बताया | आज के समय में हार्डवेयर टेक्नोलॉजी तेजी से आगे बढ़ रही है और समय समय पर लगातार हर चीज में सुधार और बदलाव तेजी से हो रहे हैं |

श्री सिंघल ने बताया की हर सॉफ्टवेर इंजिनियर, प्रोग्रामर और वेब डिजाईनर को हार्डवेयर का ज्ञान होना बहुत आवश्यक है| हार्डवेयर का ज्ञान होने से उनकी क्षमता को ध्यान में रखते हुए बेहतर सॉफ्टवेर का निर्माण किया जा सकता है |

श्री सिंघल ने बताया की आज हम जिस आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की बात कर रहे हैं उसकी आधारशिला हार्डवेयर ही है | छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए श्री सिंघल ने छात्रो को सलाह दी की जब भी आप कोई कंप्यूटर, लैपटॉप या कोई अन्य हार्डवेयर खरीदने बाजार जाएँ उससे पहले उसकी अच्छे से जानकारी ले लें ताकि आप सही प्रोडक्ट खरीब सकें जो आपको मूल आवश्यकता के अनुरूप हो |

सिंघल छात्रों के तकनिकी ज्ञान और कौशल से काफी प्रभवित हुए और उन्होंने इसके लिए एन्ग्रामर्स को बधाई दी की एन्ग्रामर्स इंस्टिट्यूट शिक्षा जगत में क्रांति लाने की शुरुआत कर चूका है जो बीकानेर को बदलकर रख देगा |