विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के स्वायत शासी विभाग नेहरू युवा केंद्र संगठन नागौर द्वारा 14 से 29 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित करवाई जा रही है। नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी सुरमयी शर्मा ने बताया कि इसी क्रम में आज नेहरू युवा केंद्र द्वारा सेठ मेघराज बोथरा एवं सेठ मानकचंद बोथरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोगेलाव में हिंदी पखवाड़े के तहत मेरी माटी मेरा देश विषयक निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेश कुमार देवड़ा, ने युवाओं को कहा कि जैसे बाकी विकसित देश तकनीकी उपकरणों में अपनी भाषा का इस्तेमाल करते हैं उसी प्रकार हमें भी हिंदी भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही हमें केवल दिवस सप्ताह मनाने भर के प्रयासों से नहीं बल्कि मानसिकता बदलने का प्रयास करना होगा। कार्यक्रम में सरपंच गिरधारी सिंह ने युवाओं का ज्ञान वर्धन करते हुए कहा राष्ट्रीय भाषा एवं राज्य भाषा में अंतर होता है हिंदी भाषा संस्कृत से निकली है जिसे देववाणी कहते हैं उन्होंने कहा कि हिंदी में इतनी शक्ति है कि वह शब्दों को बचाती है तथा हिंदी भाषा देश को जोड़ने वाली भाषा है।साथ ही उन्होंने युवाओं को राष्ट्रभाषा तथा राजभाषा के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए। युवा अधिकारी सुरमयी शर्मा ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता 3 श्रेणियों में आयोजित हुई जिसमे प्रथम श्रेणी में दर्शना, द्वितीय में कौशल्या व तृतीय श्रेणी में पूजा विजेता रही, वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम श्रेणी में किशन, द्वितीय में रेखा व तृतीय श्रेणी में करिश्मा विजेता रही। कार्यक्रम में भामाशाह रवि बोथरा, नावला राम जांगू, लोकेश कुमार देवड़ा व स्टाफ में राकेश कुमार मीणा, राजेश देवड़ा, बबिता, ललिता व खोजा राम उपस्थित रहे तथा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हर्षुल पटेल ने कार्यक्रम में पधारे सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।