विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष शिवराज छंगाणी ने कहा कि राजस्थानी भाषा-साहित्य के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये हरसंभव प्रयास किये जायेंगे। छंगाणी सोमवार को अकादमी कार्यालय में अकादमी के आगामी कार्यक्रमों के सम्बन्ध में विचार-विमर्श कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अकादमी की ओर से शीघ्र ही कार्ययोजना बनाकर विभिन्न साहित्यिक-सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान अकादमी की मुखपत्रिका जागती जोत के नवीन अंक का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर अकादमी उपाध्यक्ष भरत ओला, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जोशी, सचिव शरद केवलिया सहित अकादमी कार्मिक उपस्थित थे।