विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। माननीय राज्यपाल श्री कलराज मिश्र पाली शहर में स्थित श्री रूपरजत विहार में विशेष अतिथि गृह व पुस्तकालय के उद्घाटन के अवसर पर प्रातः 11ः50 बजे हैलीकॉप्टर से आएंगे। इस दौरान मौके पर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला कलक्टर ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।
जिला मजिस्ट्रेट श्री नमित मेहता ने आदेश जारी कर महामहिम राज्यपाल महोदय के यात्रा के दौरान राजकीय भंसाली कन्या महाविद्यालय पाली में स्थित हैलीपेड पर उपखण्ड मजिस्ट्रेट पाली श्री अशोक कुमार को व अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ राजेश गोयल को पाली शहर में रूपरजत विहार कार्यक्रम स्थल के लिए एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलींग श्री जबरसिंह को हैलीपेड से कार्यक्रम स्थल तक एवं कार्यक्रम स्थल से हैलीपेड तक सम्पूर्ण यात्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
उन्होंने नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेटगण को निर्देश दिए कि महामहिम राज्यपाल महोदय की यात्रा के दौरान पुलिस अधिकारियों एवं अन्य सभी संबद्ध विभागों के अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाए रखते हुए अपने नियुक्ति क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से सुनिश्चित करेंगे। पुलिस अधीक्षक पाली सम्पूर्ण यात्रा के दौरान पाली शहर में अपेक्षित पुलिस बल की आवश्यकतानुसार रूट लाईनिंग करते हुए तैनाती करेंगे एवं संबंधित मजिस्ट्रेटगण के साथ पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाया जाना सुनिश्चित करेंगे।