विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला लोकपाल (नरेगा) प्रवीण फौजदार ने पंचायत समिति भुसावर की ग्राम पंचायत सेंधली में नरेगा कार्य के तहत चल रहे पोखर खुदाई कार्य तथा नयागांव खालसा में चारागाह विकास कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्रमिकों की मौके पर हाजिरी ली तो 7 श्रमिकों की फर्जी हाजिरी मिली, कार्य स्थल के लिए 76 श्रमिकों की मस्टरोल जारी हुई थी, मेट द्वारा 51 श्रमिकों की हाज़िरी भरी हुई थी लेकिन कार्य स्थल पर 44 श्रमिक मिले, 7 श्रमिकों की गलत हाजिरी के बारे मे मैट से पूछा गया तो उसने बताया कि 7 लेबर हाजिरी करने के बाद बिना बताए चले गये।
इस पर लोकपाल ने मैट को भविष्य में ऐसी गलती नही करने की चेतावनी देने के साथ ही गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य करवाने के निर्देश दिये तथा कार्य स्थल पर न तो सूचना बोर्ड मिला और न ही मेडिकल किट मिली श्रमिकों से भी संवाद कर भुगतान की जानकारी ली और किसी श्रमिक को परेशानी होने पर उनके मोबाइल नंबर 9414023141 पर जानकारी दें। श्रमिकों द्वारा पिछले पखवाड़े का भुगतान नही मिलने की शिकायत की जिस पर विकास अधिकारी भुसावर से बात कर जल्द ही भुगतान करवाने को कहा साथ ही तुरंत सूचना बोर्ड लगवाने के भी निर्देश दिये।