कृषि, पशुपालन एवं मत्स्यपालन के लिए वित्तमान निर्धारित : जिला स्तरीय तकनीकी सलाहकार समिति की बैठक

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। फसलों के वित्तमान निर्धारण को लेकर गठित जिला स्तरीय तकनीकी सलाहकार समिति की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता के निर्देशन एवं एडीएम सिलिंग श्री जब्बरसिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें वर्ष 2023-24 के लिए कृषि एवं उद्यानिकी फसलों, पशुपालन और मत्स्यपालन के लिए वित्तमान निर्धारित किए गए।
सर्वप्रथम दी पाली सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक श्री पुनाराम चोयल ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया। संयुक्त निदेशक कृषि श्री ओमप्रकाश शर्मा ने कृषि एवं उद्यानिकी विभाग से प्राप्त नवीनतम मानदंडों की जानकारी दी। एडीएम सिलिंग श्री जब्बर सिंह ने कृषक हितों को ध्यान में रखते हुए वित्तमान निर्धारण के निर्देश दिए। बैठक में प्रगतिशील काश्तकारों से भी सुझाव आमंत्रित करते हुए सर्वसम्मति से वित्तमान निर्धारित किए गए।
बैठक में लीड बैंक मैनेजर श्री सुधाकर दुबे, कृषि विभाग से श्री भैरू सिंह चौहान, नाबार्ड डीडीएम श्री विनोद दाधीच, कॉपरेटिव से श्री ओमपाल सिंह, पशुपालन से डॉ मोहम्मद नूर, डॉ यशपाल सिंह, श्री रामावतार, बैंक संचालक श्री गणपतसिंह राठौड़, एफटीओ पाली कवींद्र, श्री मयंक चौबीसा, श्री वाय सी जैमन, श्री किशोरीलाल मेवाड़ा, काश्तकार श्री मेहराम जाट, श्री मोकरराम, श्री हनवंतसिंह जेतावत, श्री पीराराम पटेल आदि उपस्थित रहे।