विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित दो दिवसीय समान पात्रता परीक्षा 2022 ( स्नातक स्तर) शनिवार को दो पारियों में प्रातः 09 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर 2:30 बजे से सांय 5:30 बजे तक विभिन्न परीक्षा केंद्रो पर प्रारंभ हुई |
समान पात्रता परीक्षा 2022 ( स्नातक स्तर) जिला समंवयक ने बताया कि 7 जनवरी शनिवार को प्रथम पारी में 64 परीक्षा केंद्रो पर पंजीकृत 18312 छात्रों में से 12869 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जो 70.28 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज रही। वहीं द्वितीय पारी में 59 परीक्षा केंद्रो पर पंजीकृत 16719 छात्रों में से 12573 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जो 75.20 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज रही।