भारत सरकार की जी-20 की अध्यक्षता के दौरान पहली शेरपा बैठक का आयोजन 4 से 7 दिसंबर तक उदयपुर में

G-20 के लगभग 150 प्रतिनिधियो का 7 दिसंबर को पाली जिले में रणकपुर जैन मंदिर का भ्रमण करने व फतेहबाग में दोपहर का भोजन कार्यक्रम प्रस्तावित

जिला कलक्टर ने बैठक लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं व तैयारियां करने के दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। भारत सरकार की G-20 की अध्यक्षता के दौरान पहली शेरपा बैठक आगामी 4 से 7 दिसंबर 2022 तक उदयपुर में आयोजित होगी । G-20 के लगभग 150 प्रतिनिधियों का 7 दिसंबर को सड़क मार्ग द्वारा पाली जिले के रणकपुर जैन मंदिर के भ्रमण करने एवं फतेहबाग पैलेस, रणकपुर में दोपहर का भोजन करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है । इस दौरान फतेहबाग पैलेस रणकपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी लगाकर हस्तशिल्प सामानों का प्रदर्शन किया जाएगा । इसके बाद G- 20 प्रतिनिधिमंडल सड़क मार्ग द्वारा कुंभलगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे ।

जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने गुरुवार को अधिकारियों की बैठक लेकर G-20 के प्रतिनिधिमंडल की पाली जिले की यात्रा व भ्रमण कार्यक्रम को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं व तैयारियां सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिए ।

श्री मेहता ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को सड़क मार्ग का पेंचवर्क करने, मरम्मत करने एवं नगरी निकाय अधिकारियों को यात्रा मार्ग में झाड़ी कटिंग व साफ-सफाई कार्य कर, साईनेज व लाईटे सहित आवश्यक सौंदर्यीकरण कार्य करने के दिशा निर्देश दिए ।

उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल के प्रत्येक वेन्यू पर मेडिकल एंबुलेंस , फायर बिग्रेड रखना सुनिश्चित करें इस संबंध में पुलिस को आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश दिए ।

उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को प्रत्येक वेन्यू के आसपास डेडिकेटेड अस्पताल चिन्हित कर समर्पित मेडिकल टीम व बेड की व्यवस्था करने को कहा ।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चंद्रभान सिंह भाटी, नगर विकास न्यास के सचिव श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा , देसूरी उपखंड अधिकारी श्री पंकज जैन, विकास अधिकारी श्री गुलाब सिंह सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे ।