फालना गर्ल्स स्कूल की पांच बालिकाओं का राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता मे चयन

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। फालना कस्बे की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के खिलाड़ियों ने 66 वी जिला स्तरीय वुशु प्रतियोगिता रुपावास सोजत मे विभिन्न वर्ग में उत्साह के साथ भाग लेकर विभिन्न वर्ग में पदक जीते गए।
बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य कविता गहलोत ने बताया कि 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में चार खिलाडियों को स्वर्ण पदक एक खिलाडी को रजत पदक एवं 17 वर्षीय छात्रा वर्ग में चार खिलाडियों को रजत पदक एवं 17 वर्षीय छात्र वर्ग में एक खिलाडी को रजत पदक प्राप्त हुए है।
गहलोत ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खुडाला फालना को जिला स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में कुल दस पदक जीतने के कारण से 66वीं जिला स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में बालिका वर्ग मे जनरल चैंपियनशिप प्राप्त की है एवं पांच खिलाड़ी रविता यादव, पायल कुमारी, खुशबू प्रवीणा व अंजू कुमारी का राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। प्रधानाचार्य गहलोत ने बताया कि बालिकाओं को वुशु में विशेष प्रकार की तालीम शारीरिक शिक्षक नूतन खोखावत के द्वारा एवं बालिकाओं को उत्साह के साथ रुपावास-सोजत में प्रतियोगिताओ मे भाग लेने के लिए दल प्रभारी के रूप में व्याख्याता श्रीमती किरण गर्ग का सराहनीय प्रोत्साहन रहा। प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफगण द्वारा विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी गई।