शहीद जयसिंह को पांच साल की बेटी निर्वि ने दी मुखाग्नि, गुढ़ा से दूडिया तक 4 किमी निकली तिरंगा रैली

राज्य मंत्राी राजेन्द्र गुढ़ा, सांसद नरेन्द्र कुमार ने किया पुष्पचक्र अर्पित

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनू। जिले के दूडिया निवासी शहीद जयसिंह बांगडवा का शुक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव दूडिया में अंतिम संस्कार किया गया। शहीद की पांच साल की बेटी निर्वि ने अपने पिता को मुखाग्नि दी।
तिरंगा रैली: शुक्रवार सुबह शहीद जयसिंह बांगडवा का पार्थिव देह गुढ़ा पंहुचा, गुढ़ा पंहुचने के बाद यहां से दर्जनों डीजों की धून पर 4 किमी तिरंगा रैली निकाली गई। इस दौरान रास्तें में झुंझुनू के इस लाडले को अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। दूडिया गांव के विभिन्न मागों से होती हुई उनकी पार्थिव देह उनके आवास पंहुची। इस दौरान वीरांगना सोनू कुमारी बेसूध हो गई। सामाजिक रस्मों रिवाजों के बाद उनकी पार्थिव देह को अंतेष्ठि स्थल ले जाया गया, जहां पर जयपुर से आई जाट बटालियन की 9 सदस्य टूकड़ी तथा पुलिस के जवानों की और से गार्ड आॅफ आनॅर दिया। नायब सुबेदार बिजू जी ने शहीद के परिजनों को तिरंगा सौपा।


सैनिक कल्याण राज्य मंत्राी राजेन्द्र सिंह गुढ़ा, सांसद नरेन्द्र कुमार, एसडीएम रामसिंह राजावत, एएएसपी तेजपाल सिंह, डिप्टी सतपाल सिंह, तहसीलदार सुभाष स्वामी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने शहीद को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी। गौरतलब है कि दूडिया के ताराचंद बांगड़वा के दो बेटे थे इनमें से छोटे बेटे पिंटू बांगड़वा नेे 11 माह पहले ने देश के लिए अपनी शहादत दी थी, दूसर बेटे जयसिंह की 19 अक्टूबर की सुबह बैंगलूरू की पैरा युनिट में अचानक तबियत बिगड़ी जिसके बाद उन्हें सैना के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया था।
भाई की अंतेष्ठि स्थल के पास ही हुई दूसरे भाई की अंतेष्ठि:
दूडिया के बंागड़वा परिवार के दो बेटोें ने देश की रक्षा करते हुए अपनी शहादत दी है। दोनो भाईयों की अंतेष्ठि 11 माह के अंतराल में एक ही जगह हुई। शहीद के पिता तारचंद ने छोटे बेटे पिन्टू के स्मारक के पास ही अपने बड़े बेटे जयसिंह की अंतेष्ठि की।