फोकस एकेडमी में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के नए बैच 10 जुलाई से होंगे प्रारम्भ

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ए टीम ऑफ रैंकर्स नाम से प्रसिद्ध पुलिस लाइन चौराहे के पास स्थिति बीकानेर जिले की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान फोकस एकेडमी द्वारा 10 जूलाई से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे असिस्टेंट प्रोफेसर, सब इंन्स्पेक्टर, आरएएस प्री, फर्स्ट ग्रेड तथा सैकण्ड ग्रेड सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के ऑनलाइन एवं ऑफलाइन बैच दिनांक 10 जुलाई सोमवार से शुरू किये जा रहे है। संस्था संचालक जेठाराम ने बताया कि हमारे यहां अनुभवी शिक्षकों की टीम द्वारा अध्यापन करवाया जाता है, साथ ही नियमित टैस्ट सिरिज के माध्यम से विद्यार्थियां का मुल्यांकन किया जाता है। उल्लेखनीय है कि बीकानेर जिले से अब तक सैकड़ों विद्यार्थियां ने फोकस एकेडमी से अध्यापन करके सरकारी नोकरी लगकर अपने सपने को साकार किया है।
इन विषयों के बैच होगें 10 जुलाई से शुरू
फोकस एकेडमी में 10 जुलाई से असिस्टेंट प्रोफेसर हेतु हिस्ट्री तथा अंग्रेजी विषय तथा थर्ड पेपर के नियमित बैच, फर्स्ट ग्रेड में हिन्दी अंग्रेजी तथा हिस्ट्री, सैंकड ग्रेड में हिन्दी इंग्लिश तथा एसएस विषय, सब इंन्स्पेक्टर, आरएएस प्री तथा फर्स्ट ग्रेड पेपर प्रथम के नियमित बैच दिनांक 10 जुलाई सोवार से शुरू हो रहे है।
ये विषय विशेषज्ञ कराएगें अध्यापन
हिन्दी विषय रांकावत सर, अंग्रेजी विषय दाधीच सर, राजस्थान जीके एस. राम सर सहित अन्य विषय विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियां को नियमित अध्यापन करवाया जाएगा। फोकस एकेडमी में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शुरू होने वाले नए बैच में प्रवेश संबंधित अधिक जानकारी के लिए 7073360544 तथा 7230060544 मोबाइल नम्बर पर कॉल करके सीधे संपर्क किया जा सकता है।