विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। समान पात्रता परीक्षा (CET) के लिए कलक्टर क्लास में 100 बच्चों के लिए आवेदन प्रपत्र 6/10/2002 से भरे जाएंगे। सभी अभ्यर्थी आवेदन प्रपत्र भरकर जहाँ से फॉर्म प्राप्त करते हैं वही पर 11/10/22 तक जमा करता है। नियमित कक्षा 13/10/22 से शुरू की जायेगी।
समन्वयक कमलकांत जोशी ने बताया कि फॉर्म सूचना केन्द्र, झुंझनू, आर आर मोरारका कॉलेज, नेतराम मधराज महिला कॉलेज, J. B. SHAS Girls callege, मोतीलाल कॉलेज, शर्मा एंटरप्राईफोन साहो का कुँवा से प्राप्त किये जा सकते हैं।
इन कक्षाओं में राजस्थान का सामान्य ज्ञान, इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल अर्थशात्र, कला एवं संस्कृति विषक और भारत के सामान्य ज्ञान में इतिहास और भूगोल पढ़ाए जाएंगे। इसके अलावा हिंदी, अंग्रेजी, मानसिक योग्यता और तार्किक विवेचन आदि पढ़ाए जाएँगे