श्री विश्वकर्मा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क चिकित्सा व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। श्री विश्वकर्मा चेरिटेबल ट्रस्ट (मुंबई) की ओर से आज दिनांक को ग्राम गंठीलासर में श्री विश्वकर्मा मंदिर परिसर में निःशुल्क चिकित्सा व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मुंबई ट्रस्ट की ओर से यह राजस्थान में पहला शिविर था, इसमें ट्रस्ट अध्यक्ष श्री सुरजमल जी माकड़, सचिव श्री मघाराम जी कुलरिया, कोषाध्यक्ष श्री सुखदेव जी माकड़, उपकोषाध्यक्ष श्री मेगाराम जी उस्तवाल, ट्रस्टी भँवरलाल जी कुलरिया, ट्रस्टी जेठाराम जी बरड़वा, ट्रस्ट कमेटी सदस्य व ग्राम गँठीलासर से श्री मदनलाल जी सुधार एंव मोटाराम जी सुधार उपस्थित रहे।

शिविर में नेत्र चिकित्सा हेतु डॉ. जितेन्द्र सुथार ने कुल 350 लोगों की जांच की, जिसमे 250 रोगियों को स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष सुधार ने स्त्रियों की जांच, दवा वितरण व् परामर्श के रूप में पनी सेवाएं की।

चश्मा वितरण, 30 रोगियों का ऑपरेशन वन्य को दवा वितरण की रोगियों का ऑपरेशन उरमूल ज्योति संस्थान, नोखा में किया गया। हड्डी जाँच व चिकित्सा हेतु डॉ. मिताभ सुधार व डॉ. निर्मल जांगिड़ ने लोगों की BMD जाँच, दवा वितरण व परामर्श दिया।

सामान्य रोग निवारण हेतु डॉ. मनोहर सुधार ने लोगों की जाँच BP, शुगर, ECG आदि, दवा वितरण व – परामर्श दिया। दन्त चिकित्सक के रूप में डॉ. पोकरराम सुधार, डॉ. बजरंग जांगिड़ व डॉ. निर्मल जांगिड़ शामिल रहे, जिसमे रोगियों को दवा वितरण व परामर्श दिया गया।

शिविर में मनोचिकित्सक डॉ. ममता शर्मा व कैंसर इलाज हेतु कैंसर सर्जन डॉ. जितेन्द्र नागल ने रोगियों को परामर्श देकर दवा वितरण की

रक्तदान हेतु मेडिकल टीम लाईफ लाइन ब्लड बैंक, नागौर की तरफ से पहुंची व कुल 40 रक्तदाताओं ने रक्तदान में सहभागिता दिखाई।

सबसे ख़ास बात यह रही कि शिविर व्यवस्था में श्री विश्वकर्मा मन्दिर सेवा समिति, गंठीलासर का हम योगदान रहा व साथ ही श्री विश्वकर्मा चेरिटेबल ट्रस्ट (मुंबई) से पधारे कार्यकर्ताओं ने भी प्रमुख योगदान दिया।