नि:शुल्क फिजियोथैरेपी शिविर आयोजित : स्वच्छ एवं स्वस्थ जीवन के लिए जागरुकता जरूरी : महनोत

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन राजस्थान की बीकानेर महिला इकाई द्वारा रविवार को नि:शुल्क फिजियोथैरेपी शिविर आयोजित किया गया। महिला जिलाध्यक्ष  डॉ. अर्पिता गुप्ता ने बताया कि शिविर में डॉ. पूजा अग्रवाल ने मरीजों को परामर्श दिया। शिविर का शुभारम्भ अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष पवन महनोत द्वारा किया गया।   जिलाध्यक्ष महनोत ने कहा कि स्वच्छ एवं स्वस्थ जीवन के लिए हमें जागरुक रहना होगा और अन्यों को भी करना होगा। डॉ. पूजा ने बताया कि शिविर में महिलाओं को प्रसव से पूर्व एवं प्रसव के बाद की कसरत, गर्दन दर्द, हड्डी बढऩे व चक्कर आने सहित अनेक बीमारियों के उपचार हेतु परामर्श दिया गया। कार्यक्रम में संस्थान वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्योत्सना रावत, राजेश गुप्ता, कौशलेश गोस्वामी, भवानी सिंह, सरला पारीख़, मलिका सपरा, ममता सिंह का सहयोग रहा।