विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आमजन का सहारा बनी हुई है। वर्तमान में हज़ारों लोग योजना के तहत अस्पतालों में निःशुल्क उपचार का लाभ ले रहे हैं। बुजुर्ग लाडा देवी और धापा देवी को भी योजना ने सम्बल प्रदान किया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय, डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया कि गोरखपुरा ग्राम, दौसा निवासी 75 वर्षीया धापा देवी पत्नी कल्याण सहाय शर्मा को एक दिन लकवा मार गया। आधे शरीर ने काम करना बंद कर दिया। अभी लकवे का इलाज चल ही रहा था कि एक दिन वे असंतुलित होकर गिर पड़ीं। उनके कराहने की आवाज सुनकर परिजन इकट्ठे हो गए और स्थानीय अस्पताल ले गए। उन्हें कमर की हड्डी में फ्रेक्चर हुआ था। तुरंत ऑपरेशन की दरकार थी। खेती-मजदूरी कर संयुक्त परिवार का खर्च चलता था। एकाएक सामने मुँह बाएं खड़े खर्चे ने सभी को असमंजस में डाल दिया। ऐसे में उनका सहारा बनी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना।
परिचितों की सलाह पर परिजनों ने उन्हें तुरंत आगरा रोड, जयपुर स्थित अखिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। अखिला अस्पताल चिरंजीवी योजना से संबध्द अस्पताल है। अस्पताल के डॉक्टर असीम गुप्ता ने ऑपरेशन कर उन्हें तकलीफ से मुक्ति दे दी। आज धापा देवी घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं और वे चिरंजीवी योजना की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते नहीं थकती, जिसकी बदौलत उन्हें निःशुल्क उपचार मिल सका है।
इसी प्रकार नटाटा ग्राम, जमवारामगढ़, जयपुर निवासी 59 वर्षीया लाडा देवी का एक दिन दुर्घटना में दाएं पाँव में फ्रेक्चर हो गया। घुटने के नीचे की हड्डी क्षतिग्रस्त हो गई और ऑपरेशन के बिना उपचार संभव नहीं था। कृषि कार्य से 05 लोगों का परिवार पल रहा था और आर्थिक स्थिति कमजोर थी। इस वक्त मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना उनके साथ सम्बल की भाँति खड़ी हो गई, जबकि अखिला अस्पताल प्रशासन ने उन्हें योजना के अंतर्गत निःशुल्क उपचार की बात कही।
अस्पताल के डॉक्टर असीम गुप्ता ने ऑपरेशन कर उनके पैर में रोड डाल दी। आज लाडा देवी स्वस्थ हैं और घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं। वे और उनके परिजन मुख्यमंत्री महोदय, राज्य सरकार, चिरंजीवी योजना और अस्पताल प्रबंधन को दिल से धन्यवाद देते हैं, जिनकी वजह से लाडा देवी का निःशुल्क उपचार संभव हो सका है।