विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आज राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री पं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर भाजपा नेता अरुण आचार्य के आचार्य चौक स्थित कार्यालय में संगोष्ठी आयोजित की। इस अवसर पर आचार्य ने श्रोताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि गाँधी जी ने हमारे देश के लिए स्वच्छ भारत का सपना देखा था और इसके लिए उन्होंने अपने आसपास के लोगों को शिक्षा प्रदान कर एक उत्कृष्ट सन्देश दिया। उनकी प्रेरणा से ही हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ही स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की। हमें भी इससे प्रेरणा लेकर खुद से शुरुआत करते हुए समाज और शहर को स्वच्छ रखने का प्रयास करना चाहिए क्यूंकि स्वच्छता का सीधा सम्बन्ध स्वास्थ्य से है और एक उत्तम स्वास्थ्य बेहतर मानसिक स्थिति का निर्माण करता है जोकि एक शिक्षित, सुसंस्कृत और समृद्ध परिवार व समाज के लिए आवश्यक है।
इसके साथ ही आचार्य ने शास्त्री जी का स्मरण करते हुए कहा कि हम सभी भारतीय है और भारतीयता ही हमारा सबसे बड़ा धर्म है और इसकी एकता और अखंडता को बनाये रखने की सबसे बड़ी पूंजी समरसता है क्यूंकि शास्त्री जी कहा करते थे कि एक भी व्यक्ति का अछूत रहना पूरे देश के लिए शर्म की बात है और हमें समरसता का भाव लेकर देश में गरीबी, अशिक्षा और अज्ञानता से लड़ने की जरूरत है। संगोष्ठी में बड़ी संख्या में युवाओं के साथ समाज के प्रबुद्धजन भी सम्मिलित हुए।