जनरल ऑब्जर्वर डाॅ लक्षमिशा.जी ने किया मतदान बूथों का निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, चुरू। सरदारशहर विधानसभा उप चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डाॅ लक्षमिशा.जी ने शनिवार को मेलूसर सहित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और चुनाव की व्यवस्थाएं देखीं।
इस मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि कि मतदान केंद्र पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं रैंप, बिजली, पानी आदि सुनश्चित करें और देखें कि मतदाताओं को किसी प्रकार की अनावश्यक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। बीएलओ मतदाताओं से संपर्क कर कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान में हिस्सा लें। बच्चे भी अपने माता-पिता को मतदान के लिए प्र्रेरित करें। इस दौरान एनवाईसी समन्वयक मंगल जाखड़ सहित संबंधित अधिकारीगण, बीएलओ आदि मौजूद रहे।