डूंगर कॉलेज के भूगर्भ वैज्ञानिकों का सुयश

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के भूगर्भ विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी “अडवांसेज इन जियोलॉजी एंड जो रिसोर्सेज ऑफ़ नॉर्थवेस्टर्न इंडियन ब्लॉक” में डूंगर महाविद्यालय के भूगर्भ विभाग के विभाग्याध्यक्ष डॉ देवेश खण्डेलवाल , डॉ देवाराम, विजय मटोरिआ , प्रकाश गर्ग पूर्व विभाग्याध्यक्ष एवं प्राचार्य डॉ शिशिर शर्मा ने भाग लिया। संगोष्ठी के प्रथम सत्र (जीवाश्म विज्ञान) में डॉ देवेश खण्डेलवाल ने सह अध्यक्षता की ,साथ ही कोलायत तहसील के जोगीरा तलाव क्षेत्र में इओसिन काल के कोरल के जीवाश्म की प्रथम खोज पर शोध व्याख्यान दिया।

महत्वपूर्ण यह है की इओसिन काल में कोरल जीवाश्म की राजस्थान में यह प्रथम खोज है। द्वितीय सत्र में डॉ शिशिर शर्मा ने सह अध्यक्षता की एवं बीकानेर क्षेत्र में पाए जाने वाले क्ले खनिजों के भौतिक एवं रासायनिक गुणों पर शोध पत्र वाचन दिया। तृतीय सत्र में डॉ देवाराम एवं प्रकाश गर्ग ने बीकानेर क्षेत्र में कॉल बेड मेथेन की संभावनाओं पर एवं विजय मटोरिया ने बीकानेर क्षेत्र में जिप्सम खनिज में नई सम्भावनाओ पर अपना शोध पत्र वाचन दिया। इस संगोष्ठी में स्नातकोत्तर (उ) के विद्यार्थी राहुल ,शिवानी ,योगेश एवं ममता में भी शोध पत्रों का वाचन किया।