विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला परिषद के सभागार में राजस्थान पंचायती राज प्रशिक्षण कार्यक्रम 2023-24 का पुनरूत्थान राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत ब्लॉक प्रशिक्षक दल के सदस्यों को प्रशिक्षण कार्यशाला के तहत दूसरे दिन 29 नवम्बर को जिला प्रमुख भागीरथ राम चौधरी ने सहभागियों को संबोधित करते हुए सभी को ब्लॉक स्तर पर गुणवतापूर्वक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करवाने एवं इस कार्यक्रम की सफल क्रियान्वित का आहवान करते हुए सरकारी योजनाओं की जानकारी अधिकाधिक आम जन को मुहैया करवाये जाने एवं योजनाओं का नियमानुसार संपादन करने के निर्देश दिये। जिला प्रमुख ने प्रशिक्षण के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान करते हुए पिछड़े एवं वांछित तबके को जागरूक करने एवं सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान कर जीवन स्तर में सुधार लाये जाने की कारगर कार्य-योजना बनाई जाकर गरीब तबके को समाज की मुख्य धारा में जोड़े जाने के प्रयास किये जाने का आव्हान किया ।
प्रशिक्षण के दौरान सहायक निदेशक, बाल अधिकारिता विभाग द्वारा बाल हितैषी ग्राम पंचायत योजना के तहत बच्चों को लाभांवित करने के लिए प्लेटफार्म बनाने, छोटे बच्चों को पालना गृह बाल समिति की क्रियान्विति एवं बच्चों को रोशनी मिल सके, न्याय संगत एवं कानून समत, सांस्कृतिक एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकार दिलाये जाने की व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी गई।
इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक जितेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढाओ, जननी योजना, पोषण वाटिका, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, टीकाकरण एवं महिलाओं को शिक्षा, प्रशिक्षण एवं रोजगार उपलब्ध करवाने सहित विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।
अधीक्षण अभियन्ता, वाटरसैड उम्मेदसिंह एवं श्री सहायक निदेशक कृषि विभाग शंकरलाल सियाग द्वारा पर्याप्त जल संसाधन युक्त गांव की थीम के तहत स्थानीय लक्ष्य, जल आधारित बजट, मांग के आंकलन एवं डीपीआर तैयार करने, जिले की औसत वर्षा एवं जल की उपलब्धता के आधार पर स्प्रिंकलर सैट, फव्वारा सिंचाई, क्यारी सिंचाई एवं कम पानी में अधिक फसलें तैयार करने की विधियों पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाते हुए विभागीय योजनाओं के लाभ अधिकाधिक जन तक प्रदाय कराये जाने की व्यवस्थाओं के बारे में बताया।
देवकिशन जोशी, जिला समन्वयक, स्वच्छता मिशन द्वारा स्वच्छ एवं हरित पंचायत थीम पर सरकार द्वारा संचालित स्वच्छता मिशन के तहत दी जाने वाली सुविधाओं एवं संचालित योजनाओं के बारे में सहभागियों को जानकारी उपलब्ध करवायी गयी।
प्रशिक्षण कार्यशाला में मुख्य आयोजना अधिकारी श्रवणलाल रेगर द्वारा सतत् विकास की थीम, ढांचागत आत्म निर्भर पंचायत थीम पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के सभी ब्लॉकों से सुनियोजित सहभागियों ने भाग लिया।