कृषकों को सरकारी योजनाओं की दे पूरी जानकारी जिससे कि ज्यादा से ज्यादा कृषक हो लाभान्वित – जिला कलेक्टर
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने कहा कि जिले के कृषकों को सरकार की कृषि से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की संपूर्ण जानकारी से अवगत करवाये जिससे कि किसान ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो ।
जिला कलेक्टर एवं आत्मा शाषी परिषद के अध्यक्ष श्री नमित मेहता बुधवार को आत्मा योजनान्तर्गत शाषी परिषद गर्वनिंग बोर्ड की बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे ।
उन्होंने कहा कि किसानों को फोल्डर , पंपलेट व शिविर लगाकर कृषि विभाग से जुड़ी विभिन्न योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा जानकारी दे जिससे कि कृषक योजनाओं का लाभ पाकर खेती में उन्नति कर सके ।
प्रगतिशील किसानों ने कृषि दल की यात्रा भ्रमण के अनुभव से जिला कलेक्टर को अवगत कराया साथ ही प्रगतिशील किसानों ने जैविक खेती व उन्नत तकनीक से जुड़े सुझाव दिए ।
श्री मेहता ने नियमित अंतराल में कृषक को उन्नत तकनीक का प्रशिक्षण देने, कृषक भ्रमण यात्रा करवाने कृषि में बेहतर प्रदर्शन करने वाले किसानों को पुरस्कार देने, किसान मेला आयोजित करवाने , किसानों का वैज्ञानिकों से संवाद करने व किसान गोष्ठी आयोजित करने के निर्देश दिए जिससे कि कृषकों को खेती में लाभ प्राप्त हो ।
कृषि उपनिदेशक व परियोजना निदेशक आत्मा श्री प्रदीप कुमार छाजेड़ ने जिला कलेक्टर को आत्मा योजना अंतर्गत अब तक की प्रगति की जानकारी से अवगत करवाया । साथ ही वर्ष 2023-24 के वार्षिक कार्य योजना अनुमोदन पर चर्चा हुई ।
इस अवसर पर कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक श्री ओम प्रकाश शर्मा , महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक श्री राजेश कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी गणपति प्रगतिशील कृषक मौजूद रहे ।