विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर।जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का भव्य आगाज राजकीय स्टेडियम नागौर में जिला कलेक्टर पीयूष समारिया के मुख्य आतिथ्य व जिला प्रमुख भागीरथ राम चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
उद्घाटन समारोह की शुरुआत मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने कहा कि जिले में खेल की दृष्टि से विपुल संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए ये ग्रामीण ओलंपिक खेल संभवतया विश्व में अपनी तरह का पहला आयोजन है। उन्होंने जिले के खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने व अपना बेहतरीन देने की बात कही। उन्होंने इस दौरान खिलाड़ियों के साथ के आए शारीरिक शिक्षक व समस्त टीम स्टाफ के प्रयासों की भी सराहना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख भागीरथ राम चौधरी ने सभी खिलाड़ियों को बेहतरीन खेलने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।
जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के शुरुआत की घोषणा जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया ने की। जिला कलेक्टर समारिया व अन्य अतिथियों ने ध्वजारोहण कर व मार्च पास्ट की सलामी लेकर कार्यक्रम का आगाज किया।इससे पूर्व कार्यक्रम में रतन बहन विद्यालय की बालिकाओं ने अतिथियों के लिए स्वागत गीत की प्रस्तुति वहीं युवतियों के एक दल ने चक दे इंडिया गाने पर नृत्य की प्रस्तुति भी दी। जिला खेल अधिकारी भंवर राम सियाक ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया वहीं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहन लाल खटनावालिया,उपखंड अधिकारी सुनील पंवार सहित जिला स्तरीय अधिकारी,खिलाड़ी व आमजन उपस्थित थे।
क्रिकेट के मैदान में जिला प्रमुख व जिला कलेक्टर ने दिखाया दम
उद्घाटन समारोह के पश्चात जिला कलेक्टर पीयूष समारिया व जिला प्रमुख भागीरथ राम चौधरी सहित अतिथियों ने खोखो के मैदान में खिलाड़ियों से भेंट कर खोखो के मैच के साथ जिला स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेलों की शुरुआत करवाई। वहीं क्रिकेट के मैदान में स्वयं जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने जिला प्रमुख भागीरथ राम चौधरी,उपखंड अधिकारी सुनील पंवार सहित अन्य अधिकारियों व खिलाड़ियों की गेंदबाजी का सामना कर चौके – छक्के लगाए।जिला कलेक्टर समारिया सहित समस्त अतिथियों ने हॉकी व शूटिंग बॉल के मैच में भी खिलाड़ियों से भेंट कर मैच का आनंद उठाया व खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
गौरतलब है कि गत दिनों में ग्राम पंचायत स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन पश्चात इन जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में जिले की समस्त ब्लॉक स्तरीय विजेता टीम भाग ले रही है। 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले इन खेलों में कबड्डी,हॉकी,शूटिंग बॉल,बॉलीवाल,टेनिस बॉल क्रिकेट व खोखो के मैच होंगे। जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय खेल में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह दिए जायेंगे साथ ही विजेता टीम के खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स बैग,ट्रैक सूट सहित अन्य खेल सामग्री भी सम्मान स्वरूप दी जाएगी।