पर्यटन विभाग द्वारा गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम : प्रशिक्षण से पूर्व वांछित प्रमाण पत्र एवं प्रशिक्षण शुल्क ऑनलाइन अपलोड करने के निर्देश जारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। राज्य पर्यटन विभाग द्वारा राज्य स्तरीय एवं स्थानीय स्तर गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत विभाग द्वारा 1000 राज्य स्तरीय गाइड एवं 5000 स्थानीय स्तरीय गाइडों का चयन किया जाएगा।

पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक डॉ. सरिता फिड़ौदा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु आयोजित लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों (जिनके दस्तावेजों का सत्यापन पर्यटक स्वागत केंद्र कार्यालय द्वारा किया जा चुका है) को प्रशिक्षण प्रारंभ होने से पूर्व पुलिस द्वारा जारी चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र एवं किसी रोजगार में अथवा अन्यत्र नियोजित नहीं होने का स्व हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र https://rajguidetraining2022.in में अपलोड करना होगा तथा प्रशिक्षण हेतु निर्धारित शुल्क भी पोर्टल में ऑनलाइन जमा करवाना होगा।

उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा शीघ्र ही राज्य स्तर एवं स्थानीय स्तर हेतु सफल अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण हेतु तिथियों की घोषणा भी शीघ्र की जाएगी। अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की सहायता हेतु मोबाइल नम्बर –  9509068272 एवं 9509158779 पर सम्पर्क कर सकते हैं।