ग्वालियर के कौशल साहू को नेपाल में मिला “ऐतिहासिक लीडर ऑफ द ईयर का सम्मान

विनय एक्सप्रेस समाचार, ग्वालियर। सेरिक एमडीआईओ के निवर्तमान अध्यक्ष पीडीआरआर कौशल साहू को नेपाल में “ऐतिहासिक लीडर ऑफ द ईयर” के अवॉर्ड से नवाजा गया।, यह अवार्ड रोटरैक्ट डिस्ट्रिक 3292 द्वारा दिया गया जिसके अंतर्गत नेपाल और भूटान आता है।

गौरतलब है कि कौशल साहू ने सेरिक एमडीआईओ के पद रहते हुए अनेक इतिहास बनाए और कार्यकाल का सफलता पूर्वक समापन किया।

अपने कार्यकाल के दौरान कौशल साहू के नेतृत्व में 2 नए देश 6 रोटरी डिस्ट्रिक को सेरिक एमडीआईओ का सदस्य बनाया और साथ ही 1000 से अधिक रोटरेक्ट क्लब 25000 से अधिक नए सदस्य बनाकर ऐतिहासिक कर कार्यकाल का समापन किया।

कौशल साहू की इस उपलब्धि पर सभी रोटरी और रोटरेक्ट क्लब्स ने बधाई दी।