कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए 20 अक्टूबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 में अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राओं के लिए कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजनान्तर्गत जिले के राजकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण छात्राओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं।  जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री अमर सिंह ढाका ने बताया कि ऑनलाईन आवेदन पत्र 20 अक्टूबर तक विभाग कीवेबसाईट https://hte.rajasthangov.in/ पर किया जा सकता है। वर्ष 2020 मे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12वीं में न्यूनतम 65 प्रतिशत प्राप्त तथा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12वीं में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्राएं आवेदन कर सकती है।
श्री ढाका ने बताया कि निर्धारित प्रतिशत अंकों में पूरक परीक्षा में में प्राप्त अंक शामिल नहीं किये जायेंगे। साथ ही स्नातक डिग्री के प्रवेश में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण के वर्ष से 1 वर्ष का अन्तराल होने पर योजना का लाभ देय नहीं होगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत वर्ष 2020-21 में कक्षा 12वीं 65 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये गये हों तथा परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये होनी चाहिए (आय प्रमाण पत्र 6 माह पुराना ना हो), राजकीय एवं निजी विद्यालय में नियमित छात्रा के रूप में कक्षा 12 उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र, वर्तमान में अध्ययनरत महाविद्यालय, उच्च शिक्षण, प्रशिक्षण संस्था एवं पाठ्यक्रम में अध्ययनरत होने का संस्था प्रधान द्वारा जारी प्रमाण पत्र, दिव्यांग छात्रा द्वारा मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी प्रमाणित पत्र की स्वप्रमाणित प्रति, मूल निवास, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, बीपीएल छात्रा हेतु बीपीएल कार्ड की स्वप्रमाणित प्रति तथा योजना वित्तीय वर्ष 2020-21 के अंतर्गत 1 अप्रैल 2020 से प्रभावी होगी। पात्रता रखने वाली अल्पसंख्यक समुदाय की छात्रायें अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेगी।