जिला पुुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति जैन ने आमजन व परीक्षार्थियों से की अपील
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर के द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 का जिला हनुमानगढ़ के 102 परीक्षा केन्द्रों पर दो पारियों में आयोजन किया जा रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति जैन ने रीट परीक्षा निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शान्तिपूर्ण रूप से संपन्न करवाने को लेकर आमजनता व परीक्षार्थियों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न देने हुए अवांछनीय गतिविधियों में लिप्त व्यक्यिों, गैंग या कोचिंग सेन्टरों के द्वारा सम्पर्क करने पर उसकी गोपनीय सूचना संबंधित क्षेत्र के थानाधिकारियों, वृताधिकारियों, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं जिला पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया जा सकता है। इसको लेकर पुलिस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष न 01552-261105, मोबाइल नंबर 9530432468 पर या ओसीआर के दूरभाष न० 01552-260003, 266104 पर सूचना दी जा सकती है। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी ताकि निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण रूप से परीक्षा का आयोजन किया जा सके।
जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती जैन ने बताया कि परीक्षा के दौरान नकल कराये जाने में लगी गैंग, व्यक्ति, कोचिंग सेन्टर आदि सक्रिय होने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। नकल कराने में सक्रिय गैंग,व्यक्ति कोचिंग सेंटर एवं अवांछनीय गतिविधियों पर निगरानी रखने हेतु जिले के सभी थानाधिकारियो, वृताधिकारियों, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, थानों के समस्त आसूचना अधिकारियों, जिला स्पेशल टीम एवं जिला विशेष शाखा के अधिकारियों/कर्मचारियों को आसूचना एकत्र कर आपसी समन्वय बनाये रखते हुए संगठित नकल की रोकथाम व अवांछनीय गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जा चुका है।