नवीं कक्षा में प्रवेश के लिए 31 अक्टूबर और छठी कक्षा के लिए 30 नवंबर है ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़।जवाहर नवोदय स्कूल पल्लू में सत्र 2022-23 हेतु कक्षा 6 तथा कक्षा 9 में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने बताया कि कि कक्षा 6 तथा कक्षा 9 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथियां क्रमशः 30 नवंबर 2021 और 31 अक्टूबर 2021 है। चयन परीक्षा का आयोजन छठी कक्षा के लिए 30 अप्रैल 2022 और 9 वीं कक्षा के लिए 09 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर ने बताया कि विगत वर्ष में प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 हेतु 4232 अभ्यर्थियों का पंजीकरण हुआ था। नवोदय विद्यालय समिति आयुक्त द्वारा विगत वर्ष की तुलना में 10ः पंजीकरण में वृद्धि का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ समस्त सीबीईओ, संस्था प्रधान, पीईईओ , प्राथमिक , उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक (राजकीय व निजी) से प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 हेतु अधिक से अधिक ऑनलाइन फॉर्म भरवाने का लक्ष्य देकर आवेदन पत्र भरवाने हेतु उचित दिशा निर्देश प्रदान करें। साथ ही पत्र में लिखा है कि समस्त सीबीईओ तथा पीईईओ को निर्देशित करें कि वे उनके अधीनस्थ समस्त राजकीय व निजी संस्था प्रधानों को उनके विद्यालयों में कक्षा 5 में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों को आवेदन करने के लिए प्रेरित करें ताकि निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।