प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर दिव्यांग कुलविंदर कौर के लिए बना वरदान : एक साथ 6 लाभ मिले तो चेहरे पर छाई खुशी

पेंशन, विकलांगता प्रमाण पत्र, रोडवेज फ्री पास, पालनहार, बच्चों का अध्ययन प्रमाण पत्र और डेढ़ लाख ऋण का लाभ मिला

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत 22 विभागों के एक साथ उपस्थित रहने से किस प्रकार आमजन को राहत प्रदान की जा रही है। इसका एक सशक्त उदाहरण गुरूवार को हनुमानगढ़ पंचायत समिति के अंतर्गत ग्राम पंचायत 30 एसएसडब्ल्यू में लगाए गए शिविर में देखने को मिला। शिविर में दिव्यांग श्रीमती कुलविंदर कौर को एक साथ छह लाभ दिए गए। उसे पेंशन, विकलांगता प्रमाण पत्र, रोडवेज फ्री पास,पालनहार योजना, बच्चों के अध्ययन प्रमाण पत्र और डेढ़ लाख का ऋण का लाभ दिया गया।

प्रभारी एसडीएम डॉ अवि गर्ग ने बताया कि दिव्यांग कुलविंदर कौर ने शिविर में आकर बताया कि उसे सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कुलविंदर कौर को सामाजिक न्याय विभाग से पेंशन, चिकित्सा विभाग से विकलांगता प्रमाण पत्र, रोडवेज से फ्री पास, शिक्षा विभाग से बच्चों का अध्ययन प्रमाण पत्र और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से पालनहार योजना के अंतर्गत दो बच्चों फरसन कौर व हरमन को 1-1 हजार रूपए प्रतिमाह एवं 2 हजार रूपए की एक मुश्त राशि स्वीकृत करवाई गई। साथ ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से डेढ़ लाख का ऋण भी स्वीकृत करवाया गया।

एसडीएम ने बताया कि जब छह लाभ एक साथ एक शिविर में दिव्यांग कुलविंदर कौर को मिले तो उसके चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी। एसडीएम ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंशा के अनुरूप और जिला कलक्टर के निर्देशानुसार आमजन को शिविर में अधिकाधिक लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है। गौरतलब है कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत 22 विभागों के अधिकारी, कार्मिक एक साथ उपस्थित रहने से आमजन को एक ही शिविर में आकर कई कार्य एक साथ करवाने का मौका मिल रहा है।