जिले में 1 नवंबर से मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीद प्रारंभ होना प्रस्तावित

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। पूर्व की भांति इस वर्ष भी जिले में मूंग/मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीद की जानी है। सहकारी समितियों के उप रजिस्ट्रार श्री अमीलाल सहारण ने बताया कि मूंग व मूगंफली की समर्थन मूल्य पर खरीद को लेकर पंजीकरण 20 अक्टूबर से प्रारम्भ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंजीकरण संबंधित खरीद केन्द्र या ई-मित्र पर जन आधार कार्ड (एक जनआधार से एक पंजीकरण), बैंक पास बुक, गिरदावरी रिपोर्ट मूल (पटवारी की मोहर व मो.न. एवं पी-35 का क्रमांक व दिनांक अंकित हो) व बटाईदार होने की स्थिति में वांछित दस्तावेज प्रस्तुत कर पंजीकरण करवाया जा सकता है।
श्री सहारण ने बताया कि मूंग खरीद कार्य 1 नवम्बर 2021 से प्रारम्भ किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने क्षेत्र के किसानों को अपनी सुविधा के लिए एफ.ए.क्यू. (फेयर एवरेज क्वालिटी) का माल ही लेकर आने को कहा है ताकि गुणवत्ता के आधार पर कोई परेशानी नहीं हो। साथ ही बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या या परेशानी होने पर हेल्पलाईन न. 18001806001 पर सम्पर्क कर सकते हैं।