विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत शुक्रवार 22 अक्टूबर को जिले की छह तहसीलों की एक-एक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। एडीएम श्रीमती प्रतिभा देवठिया ने बताया कि शुक्रवार को हनुमानगढ़ तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत अराईयांवाली में ये शिविर आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा पीलीबंगा तहसील में ग्राम पंचायत कान्हेवाला, टिब्बी में ग्राम पंचायत रामपुरा उर्फ रामसरा, रावतसर में ग्राम पंचायत नैयासर, नोहर में ग्राम पंचायत ढण्ढेला और भादरा में भिरानी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ये शिविर सुबह साढ़े नौ बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। संगरिया तहसील में शिविर का आयोजन नहीं किया जाएगा। शिविर में प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत 22 विभिन्न विभागों से संबंधित कार्य होंगे।
गौरतलब है कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत 22 विभागों द्वारा किये जाने वाले आमजन से जुड़े प्रमुख कार्यों में पूर्व आवंटित बाड़ों के रहवासीय उपयोग प्रकरणों में आवासीय आवंटन, पुराने कदीमी रास्तों का अंकन, आबादी विस्तार हेतु भूमि आवंटन, गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार, राजस्व अभिलेख की निःशुल्क नकलें, अशुद्धियों का सुधार, भूमिहीनों को आवासीय पट्टे जारी करना, प्रधानमंत्री आवास योजना में किश्तों का भुगतान, मनरेगा योजना में नवीन जॉब कार्ड, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनान्तर्गत डोर टू डोर सर्वे अभियान व चिरंजीवी योजना में पंजीकरण से वंचित लाभार्थियों को योजना से जोड़ना, 30 वर्ष से अधिक के सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच, हैण्ड पंप मरम्मत एवं स्वच्छ पेयजल पूर्ति आंगनबाड़ी कार्यकर्ता / सहायिका / आशा सहयोगिनी तथा साथिन के रिक्त पदों पर चयन, ऋण से वंचित पूर्व डिफाल्टर ऋणियों को 200 करोड़ रुपये का ऋण वितरण, 2.5 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड, विलम्ब भुगतान सरचार्ज में कृषि उपभोक्ता को 100ः छूट एवं घरेलू उपभोक्ताओं को 50ः छूट, समस्त प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में स्वीकृतियां, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना / पालनहार योजना / सुखद दाम्पत्य योजना में स्वीकृतियां, क्षतिग्रस्त सड़कों एवं राजकीय भवनों की मरम्मत शामिल है।