विनय एक्सप्रैस समाचार, हनुमानगढ़। केंद्र सरकार ने आईआईटी मद्रास के सहयोग से सड़क हादसों में कमी लाने के लिए इंटीग्रेटेड रोड़ एक्सीडेंट डाटाबेस (आईआरएडी) ऐप के माध्यम से एकीकृत डाटाबेस तैयार किया है। हनुमानगढ़ एनआईसी में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार व रोलआउट मैनेजर श्री धर्मेन्द्र सिंह द्वारा इस मोबाईल ऐप के बारे में जिले में सड़क दुघर्टनाओ में कमी लाने के लिए रिडकोर विभाग के कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार ने बताया कि ऐप में जब पुलिस विभाग के द्वारा दुर्घटना की एंट्री की जाती है, उसके बाद पुलिस विभाग के संबंधित थाने के द्वारा उस दुर्घटना की जांच के लिए हाईवे विभाग को एक रिक्वेस्ट जाती है। हाईवे विभाग के फील्ड इंजीनियर के द्वारा उस दुर्घटना स्थल पर जाकर जाँच की जाती है। ऐप में सड़क का नाम, क्षेत्र का प्रकार, सड़क संख्या, सड़क की श्रेणी, सतह का प्रकार, सड़क की सतह का वर्गीकरण, सड़क की बंधा, सड़क की भूगौलिक बनावट, सड़क पर ढलान, गति सीमा, पैदल यात्री ढाँचा आदि जानकारी भरी जाती है। अंत में फील्ड इंजीनियर के द्वारा इसमें सुझाव दिए जाते है। ये सभी जानकारी भरने के बाद पुलिस विभाग के थाने को ये पुनः भेज दी जाती है। प्रशिक्षण में रिडकोर के प्रोजेक्ट इंजीनियर श्री अमरचंद, ऑफिस मैनेजर श्री राजेन्द्र कुमार, हनुमानगढ़ के इंजीनियर श्री दीपक चौधरी, रावतसर के इंजीनियर श्री मुस्ताक अली इत्यादि अधिकारियों ने हिस्सा लिया।