नोहर में जिला कलेक्टर ने प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान की समीक्षा की
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल गुरुवार को नोहर पहुंचे। जिला कलक्टर ने यहां उपखंड कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर प्रशासन गांवों के संग व प्रशासन शहरों के संग अभियान की समीक्षा की। बैठक में 22 विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में जिला कलक्टर ने प्रत्येक विभाग से बिन्दुवार प्रगति रिपोर्ट जानी। जिन विभागों की प्रगति कम थी उन्हें प्रगति बढाने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरुप अभियान में आमजन के अधिक से अधिक कार्य हो। अभियान में किसी भी विभाग की लापरवाही व काम के प्रति टालमटोल सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों से शिविरों में मौजूद रहकर अधिक से अधिक कार्य करवाने के निर्देश दिए। करीब ढाई घंटे चली बैठक में जिला कलक्टर ने प्रत्येक विभाग के विभागाध्यक्ष से शिविरों के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी ली व अभियान में अब तक हुए कार्यो के बारे में पूछा।
जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार ने शिविरों के दौरान विभिन्न कार्यों व नियमो में शिथिलता दी है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि आम आदमी को सरकार की योजनाओं व छूट का लाभ मिले। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री भागीरथ सांख, तहसीलदार श्री ओम प्रकाश, विकास अधिकारी श्रीमती कुमुद सोंलकी, सीओ श्री महेन्द्र सिंह राजवी, कृषि उपज मण्डी समिति के सचिव श्री विष्णुदत्त शर्मा, बीसीएमओ डॉ प्रदीप कड़वासरा, नायब तहसीलदार श्री हनुमान प्रसाद तैनाण,सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री अजय प्रताप सिंह सहित विभिन्न विभागों अधिकारी मौजूद थे।