नोहर पंचायत समिति सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में बोले जिला प्रभारी एवं शिक्षा मंत्री डॉ बी.डी कल्ला : मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ने का कार्य करें

प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत अधिकारीगण टीम भावना के साथ कार्य करते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करें- डॉ बी.डी कल्ला

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत शत-प्रतिशत लोगोें को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ने का कार्य करें। प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत गांवों के लोग अपने ही गांव में लगे शिविर का अधिक से अधिक  लाभ लें। शिविर में लोगों को पट्टे मिले, भूमिहीनों को जमीन मिले, विभिन्न तरह के प्रमाण-पत्र, खातेदारी इत्यादि लाभ मिले। प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत अधिकारीगण टीम भावना से कार्य करते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करे। ये कहना है जिला प्रभारी मंत्री एवं शिक्षा मंत्री डॉ बी.डी कल्ला का, जो सोमवार को नोहर पंचायत समिति सभागार में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

डॉ बी.डी कल्ला ने बैठक में प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान के अलावा फलैगशिप योजनाओं, 15 सूत्री एवं 20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि हनुमानगढ़ जिला फलैगशिप स्कीम में अच्छा कार्य कर रहा है। 20 सूत्री कार्यक्रम में जो विभाग बी और सी कैटेगिरी में है वह अपनी परफोर्मेंस सुधारते हुए इसे ए कैटेगिरी में लाने का प्रयास करें। 15 सूत्री कार्यक्रम के अन्तर्गत महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में डॉ कल्ला ने स्टेट ग्रांट के पट्टे बढ़ाने और गरीब वर्ग को अधिक से अधिक पट्टा वितरण करने के निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने पूरे राज्य में 10 लाख पट्टा देने का लक्ष्य रखा है, उसे पूरा किया जाएगा।

बैठक में नोहर विधायक श्री अमित चाचाण ने कृषि कनेक्शन के अंतर्गत बिजली के सामान की सप्लाई जल्द करवाने, भादरा विधायक श्री बलवान पूनियां ने रबी फसल 2020-21 के अन्तर्गत नोहर भादरा व रावतसर में 600 करोड़ बकाया फसल बीमा को जल्द दिलवाने, रास्ता प्रकरणों में रास्ता खुलवाने के बावजूद फिर से कब्जा कर लेने के मामलों में पुलिस और राजस्व टीमों के द्वारा आवश्यक कार्यवाही करवाने की गुजारिश की। जिला प्रभारी मंत्री ने ऐसे प्रकरणों में तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में शिक्षा मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ बी.डी कल्ला के अलावा नोहर विधायक श्री अमित चाचाण भादरा विधायक श्री बलवान पूनियां, जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल, जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति जैन, नोहर प्रधान श्री सोहन ढील, नगरपरिषद चेयरमैन श्री गणेशराज बंसल, नोहर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मोनिका खटोतिया, एडीएम नोहर श्री भागीरथ साख, सीईओ जिला परिषद श्री अशोक असीजा, डीआईजी स्टाम्प श्री कैलाश शर्मा, एडीशनल एसपी नोहर श्री राजेन्द्र मीणा समेत सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।