जिले में बिना लेबर लाइसेंस के कार्य करने वाले ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई  एडीएम की अध्यक्षता में हुई भवन एवं संनिर्माण कर्मकार टास्क फोर्स की बैठक में दी जानकारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। भवन एंव संनिर्माण कर्मकार टास्क फोर्स की बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती प्रतिभा देवठिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। एडीएम द्वारा सभी नगर पालिकाओं के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विभिन्न निर्माण स्वीकृतियों, अन्य निर्माण कार्याे (सडक,नाली,पार्क) विरूद्ध जो उपकर (लेबर सेस) संग्रहित किया जाये वह चालान के जरिए कांट्रेक्टर या पार्टी के नाम से ही ऑनलाइन जमा करवाया जाये।

जिला श्रम कल्याण अधिकारी अमर चंद लहरी ने बताया कि रेलवे ओवरब्रिज सतीपुरा के ठेकेदार, नोहर-भादरा में नहरों की लाइनिंग व मरम्मत कार्य में संलग्न ठेकेदारों को बिना लेबर लाइसेंस के कार्य करने के संबंध में नोटिस जारी किये गये हैं। जिले में बिना लेबर लाइसेंस के कार्य करने वाले कॉन्ट्रैक्टर्स पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में एडीएम श्रीमती प्रतिभा देवठिया के अलावा जिला श्रम कल्याण अधिकारी श्री अमर चंद लहरी, पीडब्ल्यूडी एसई श्री गुरनाम सिंह,पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, रावतसर नगर पालिका ईओ श्री प्रमोद स्वामी, संगरिया ईओ श्री पुरुषोत्तम जैन, पीलीबंगा नगर पालिका से श्री गोपीकृष्ण आदि  उपस्थित थे।