हनुमानगढ़ जिले में गरिमापूर्ण और समारोह पूर्वक मनाया जाए गणतंत्र दिवस : जिला कलक्टर कानाराम ने ली बैठक

जिला कलक्टर  कानाराम ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

पत्रकारों और पुलिस-प्रशासन के बीच होगा मैत्री क्रिकेट मैच 

 

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। 75वे गणतंत्र दिवस को जिले में गरिमापूर्ण और समारोह पूर्वक मनाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को बैठक का आयोजन हुआ । बैठक में जिला स्तरीय कार्यक्रम कि पूर्व तैयारियों हेतु जिला कलक्टर श्री कानाराम ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया ।

जिला कलक्टर श्री कानाराम ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित होगा। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, मार्च पास्ट, परेड, घुड़सवारी, झांकियों इत्यादि का प्रदर्शन किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने दायित्वों का अच्छे से निर्वहन करें तथा परितोष वितरण में 2 से 3 वर्ष तक की अवधि में पूर्व में सम्मानित हो चुके कार्मिकों के नाम ना भेजें तथा आपराधिक पृष्ठभूमि वाले कार्मिकों के नामों की अनुशंसा ना करें ।

एडीएम श्री कपिल कुमार यादव ने बताया कि 8.30 तक सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने कार्यालय पर झंडा रोहण करेंगे तथा 9:15 बजे जिला स्तरीय कार्यक्रम राजीव गांधी स्टेडियम जंक्शन में झंडारोहण किया जाएगा। राजस्थान पुलिस की महिला एवं पुरुष विंग, आरएसी, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट, राजकीय विद्यालय टाउन, राजकीय विद्यालय जंक्शन, व्यापार मंडल स्कूल के बालक बालिकाओं द्वारा मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात् राज्यपाल के संदेश का पठन होगा, घुड़सवारी, व्यायाम प्रदर्शन तथा विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। विद्यार्थियों द्वारा बैंड वादन तथा जिले के विभिन्न स्कूली छात्र छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

वीरांगनाओं का सम्मान व पारितोषिक वितरण- जिला स्तरीय कार्यक्रम में वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया जाएगा। विशिष्ट कार्य करने पर गणमान्य व्यक्तियों का मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, ट्रेफिक पुलिस की ओर से विभिन्न थीम पर झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।

पत्रकारों और पुलिस-प्रशासन के बीच होगा मैत्री क्रिकेट मैच- हर बार की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह के आयोजन के बाद पत्रकारों और पुलिस- प्रशासन की टीम के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन जंक्शन स्थित जिला क्रिकेट क्लब में किया गया।

बैठक में एसपी डॉ. राजीव पचार, एडीएम श्री कपिल कुमार यादव, सीईओ जिला परिषद सुश्री सुनीता चौधरी, एडिशनल एसपी श्रीमती नीलम चौधरी, एसडीएम डॉ. दिव्या, एसई डिस्कॉम श्री के के कस्वां, संयुक्त निदेशक कृषि श्री रमेश चंद्र बराला, सहायक निदेशक श्री बीआर बाकोलिया, उद्योग महाप्रबंधक श्री हरीश गुप्ता, सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा, पीएमओ डॉ. मुकेश पोटलिया, डीटीओ श्री संजीव चौधरी, सीडीईओ श्री शक्ति रानी, महिला बाल विकास उपनिदेशक श्री प्रवेश सोलंकी, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. सूचीस्मृति चटर्जी , एपीआरओ श्री राजपाल लंबोरिया, एडीईओ माध्यमिक श्री रणवीर शर्मा, तहसीलदार श्रीमती हर्षिता मिड्ढा, नगर परिषद अधिशाषी अभियंता श्री सुभाष बंसल समेत बड़ी संख्या में जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थितर हे ।