31 अगस्त को आयोजित होगा राजस्थान मिशन 2030 अंतर्गत परामर्श शिविर

विनय एक्सप्रेस समाचार ,हनुमानगढ़। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के विकास एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं प्रदेश के नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध है। राजस्थान मिशन के तहत वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने हेतु हर क्षेत्र के लिए मानकों का निर्धारण एवं मानकों को प्राप्त करने के लिए समयबद्ध कार्य योजना तैयार किए जाने का निर्णय लिया गया है। इसी सिलसिले में गुरुवार को ग्रामीण और पंचायतीराज विभाग, शिक्षा विभाग, जल संसाधन, डीओआईटी, पीएचईडी और सहकारिता विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधिया आयोजित की जायेगी।
सीईओ सुश्री सुनीता चौधरी ने बताया कि राजस्थान मिशन 2030 अभियान अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएगी। जिसमें समय समय पर पंचायती राज विभाग के जनप्रतिनिधिगण तथा कार्मिको की सहभागिता एवं सक्रिय सहयोग हेतु 31 अगस्त को जिला परिषद सभागार में पंचायती राज विभाग के विभाग स्तरीय गहन परामर्श सत्र/शिविर आयोजित किया जायेगा।
इस शिविर में पंचायती राज विभाग स्तरीय गहन परामर्श शिविर मे जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख, सभी जिला परिषद सदस्य, सभी प्रधान, सभी विकास अधिकारी, प्रति पंचायत समिति दो सरपंच, सभी पंचायत समिति से दो-दो सदस्य, सभी पंचायत समिति से दो-दो ग्राम विकास अधिकारी, प्रति पंचायत समिति तीन वार्ड पंच, पीएमएवाईजी, मनरेगा, एसबीएम के प्रति पंचायत समिति तीन व्यक्तिगत लाभार्थी के अतिरिक्त इच्छुक, जागरूक, अच्छे वक्ता एवं विभागीय जानकारी रखने वाले प्रतिभागियों को कार्यशाला में आमंत्रित किया गया है।