विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से संचालित वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स की लोकप्रियता बीकानेर शहर क्षेत्र में इतनी बढ़ गयी है कि वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स से जुड़े स्वास्थ्य कार्मिकों को बुजुर्गों का खुब आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। दरअसल सीएमएचओ ओपी चाहर के निर्देशन में बीकानेर के समस्त वार्ड में वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा विभाग की एम्बुलेन्स मय नर्सिंग कार्मिक शहर के विभिन्न मौहल्लों में पहूंच कर 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्ति जो पहली डोज से वंचित है, उनकी काउंसलिंग करके कोविड़ वैक्सीन लगा रहे है।
इस कार्यक्रम के तहत गुरूवार को सीएचओ अनु यादव एवं कोविड़ सहायक रवि आचार्य के देखरेख में वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स के माध्यम से आज वार्ड नम्बर 59 के कुल 13 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया गया, उल्लेखनीय है कि 13 व्यक्तियों में से कई वयोवृद्ध व्यक्ति भी शामिल थे जो कि अपने घर से बाहर आकर वैक्सीनेशन करवाने में असमर्थ थे, इस स्थिति पर वार्ड के सामाजिक कार्यकर्ता विनय थानवी कि प्रेरणा से मेडिकल टीम ने मानवीय दृष्टिकोण के प्रति सकारात्मक कदम उठाते हुए पूर्ण रूप से कोविड़ प्रोटोकाॅल की पालना करते हुए असमर्थ बुजुर्गों के घर जाकर उनका वैक्सीनेशन किया गया। इस पर थानवी ने पूरी टीम एवं सीएमएचओ का हार्दिक आभार प्रकट किया।
इन कोरोना वाॅरियर्स का रहा सहयोग
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अनु यादव, कोविड सहायक रवि आचार्य, किशन जोशी, प्रियंका, ऑनलाइन वेरीफिकेशन हेतु विनय मारू, ड्राइवर रतन सिंह आदि की टीम ने वार्ड 59 में कोविड वैक्सीनेशन से वंचित रहे व्यक्तियों का सर्वे करके उनका कोविड़ वैक्सीनेशन करवाया।
इन बुजुर्गों को मिला वैक्सीनेशन एट होम तथा वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स का लाभ
बसन्ती देवी उम्र 91 वर्ष, बृृजगोपाल थानवी उम्र 83 वर्ष, शकुन्तला देवी उम्र 83 वर्ष मेघराज आचार्य उम्र 82 वर्ष, पार्वती देवी उम्र 77 वर्ष कान्ता देवी थानवी उम्र 74 वर्ष, जेठा देवी उम्र 74 वर्ष, सरस्वती देवी उम्र 65 वर्ष, इन्दिरा उम्र 61, कल्पना देवी व्यास उम्र 59 वर्ष, शषिकान्त शर्मा उम्र 50 वर्ष संतोष अग्रवाल 49 वर्ष बजरंग लाल सेन उम्र 46 वर्ष, ने वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स/वैक्सीनेशन एट होम अभियान से कोविड वैक्सीनेशन का लाभ प्राप्त किया।