विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिले में एक अंतराल बाद कोविड टीकाकरण डोज की संख्या 5 अंको में लौटी है। शनिवार को आयोजित मेगा वैक्सीनेशन कैंप के अंतर्गत कोविड वैक्सीन की 16,766 डोज जिलेभर में लगाई गई। पिछले 1 माह से वैक्सीनेशन में आ रही क्रमिक शिथिलता के चलते जिला कलेक्टर नमित मेहता द्वारा समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ सहयोग व कार्यक्रम की पुख्ता मॉनिटरिंग के निर्देश दिए थे जिसके परिणाम स्वरूप टीकाकरण का रुझान परिवर्तन सा नजर आया है।
आवश्यकता अनुसार स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा मंदिर-मस्जिद-विद्यालयों व सामुदायिक भवनों में भी बूथ लगाए गए। घर-घर दस्तक अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य कर्मियों के दल ड्यू लिस्ट अनुसार आमजन के घर पहुंचे और उन्हें समझा-मना कर टीकाकरण करवाया। अभियान की जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुख्ता मॉनिटरिंग की गई। ग्रामीण क्षेत्रों में उपखंड अधिकारियों, विकास अधिकारियों व ब्लॉक सीएमओ ने मोर्चा संभाला। सीएमएचओ डॉ ओम प्रकाश चाहर ने मदीना मस्जिद तथा सिटी कोतवाली क्षेत्र में चल रहे घर-घर दस्तक अभियान की मॉनिटरिंग की। मौके पर डॉ एम अबरार पँवार व नीलम प्रताप सिंह राठौड़ मौजूद रहे। डॉ चाहर ने बताया कि जिले में कुल 365 सत्रों में वैक्सीनेशन हुआ जिसमें 2,626 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन की पहली जबकि 14,140 को दूसरी डोज दी गई। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 15,988 को कोविशील्ड जबकि 778 को को-वैक्सीन की डोज लगाई गई। नोखा ब्लॉक के उप स्वास्थ्य केंद्र चरकडा पर सर्वाधिक 346 टीके लगे। बात करें खंडवार प्रगति की तो इसमें भी कोलायत ने सर्वाधिक 3,741 का टीकाकरण किया।