चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र : 2 करोड़ वैक्सीन डोज की मांग

Dr Raghu Sharma– Ayurveda Minister
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मंडाविया को पत्र लिखकर प्रदेश में वैक्सीनेशन कार्यक्रम को नियमित रखने के लिए अगस्त माह में कोविड वैक्सीन की 2 करोड़ डोज उपलब्ध कराने की मांग की है।
डॉक्टर शर्मा ने बताया कि की बीते कुछ समय से प्रदेश को कोविड वैक्सीन की अनियमित सप्लाई होने से प्रतिदिन 2 लाख डोज भी लगाया जाना संभव नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की टीकाकरण क्षमता 15 लाख डोज प्रतिदिन है।
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि उन्हें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से अगस्त माह में प्रदेश के लिए कुल 55 लाख डोज मिलने के संकेत प्राप्त हुए है। अगस्त माह में प्रदेश के 80 लाख पात्रों को तो दूसरी डोज लगनी है जबकि करीब 2.44 करोड़ पत्र व्यक्तियों को प्रथम डोज लगना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया की प्रदेश में अब तक 3 करोड़ 54 लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।
डॉ. शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखे पत्र में जानकारी दी कि प्रदेश का भौगोलिक विस्तार अधिक है। ऎसे में वैक्सीन की सप्लाई नियमित रखने के लिए अगस्त माह के लिए 2 करोड़ डोज की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राजस्थान कोविड टीकाकरण कार्यक्रम की शुरूआत से देश भर में अग्रणी रहा है लेकिन अनियमित सप्लाई के चलते इस कार्यक्रम को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।