जानिए क्या है ब्लैक फंगस ? और क्यूं है घातक ? कोविड रोगियों पर स्टेराॅयड्स ड्रग्स का असर क्या है , जानिए डाॅ. सुनिल तेतरवाल से

विनय एक्सप्रेस समाचार, स्वास्थ्य आलेख। ब्लैक फंगस और उसके लक्षणों व दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करने, कोविड रोगीयों पर स्टेराॅयड्स दवाओं के पड़ने वाले असर विषय पर बीकानेर जिले में कोलायत तहसिल के कोविड़ केयर इंचार्ज एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गड़ियाला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत डाॅ. सुनिल बिश्नोई तेतरवाल द्वारा विनय एक्सप्रेस के सुधि पाठकों की जागरूकता हेतु एक आलेख प्रस्तुत किया जा रहा है जो प्रस्तुत है।

क्या हैं ब्लैक फंगस बीमारी ओर क्यूं कोविड रोगियों में ये देखी जाती हैं ? ओर ये बीमारी इतनी घातक क्यू हैं ?

 

Dr. Sunil Tetarwal : Medical Officer CHC- Gadiyala

ओर क्या हैं कोविड रोगियों पे ज़्यादा स्टेराॅयड्स दवाओं का असर –

क्यूं steroid prednisone दवा मुँह से इंजेक्शन से शुगर के रोगी को डॉक्टर की सलाह से लेनी चाहिए ओर क्यूं शुगर के पेशंट को निरंतर रक्त में शुगर की जाँच ओर बॉडी का शुगर कितना कंट्रोल हैं (Hb1Ac Investigation) महत्वपूर्ण हो जाती हैं, जिन कोविड पेशंट को पहले से शुगर diabetes की बीमारी हैं वो अपना HbA1c or blood sugar चेक करवाते रहे. क्यूँकि शुगर पेशंट को यदि बहुत ज्यादा steroids दिए जाते हैं तो उनका शुगर लेवल ओर बढ़ जाता हैं जिससे ब्लैक फंगस नाम की बीमारी होने लग जाती जो की ज्यादातर आपके आँखो की मेन सेंट्रल रेटिनल आर्टरी  (CRAO) को ब्लॉक कर देती हैं ओर ये मुकोर नाम का फ़ंगल बहुत जल्दी फैलता हैं जिस से समय रहते पता नहीं चलता हैं तो आपके आँखे की रोशनी हमेशा के लिए जा सकती हैं

 

कैसे पहचाने  फ़ंगल इन्फ़ेक्शन के क्या लक्षण ओर संकेत होते हैं ?

चहरे पे सूजन आना स्टार्ट हो जाना आँखो से दिखाई कम देना चहरे पे सूनापन महसूस होना सर दर्द होना चहरे पर दर्द होना पाया जाता हैं. समय रहते इसका ईलाज नहीं होता तो आँखो खोने के साथ ये रुधिर वाहिनियों से आपके ब्रेन तक पहुँच सकता हैं जिस से आपको सर दर्द आपका दिमाग़ का बर्ताव में बदलाव इसका प्रभाव आपके स्वसन तंत्र पे पड़ता हैं जिस से बुख़ार ओर ख़ासी के साथ रक्त का आना ओर आपके पाचन तंत्र पे प्रभाव पेट में दर्द होना खून से साथ उल्टी होना देखने को मिलती हैं पर इसका सबसे जय्दा पहले ओर घातक प्रभाव आँखो पे पड़ता हैं. इसके इलाज के लिए लिपोसोमल amphoteracin इंजेक्शन ओर ज्यादा फैलने पर आँखो का ऑपरेशन किया जाता हैं ताकि इस फ़ंगल से ख़राब हुए जगह को बाहर निकल सके ओर आगे फ़ेलने से रोके ओर ये सर्जरी एक जटिल सर्जरी में आती हैं पार्य ड्रग जिनके side effect mucormycosis के तोर पे जय्दा देखने को मिलते हैं उनमे से सबसे महत्वपूर्ण दो drugs 1- prednisone steroid ओर 2-deferoxamine जो iron toxicity को कम करने के लिए ली जाती हैं