पल्स पोलियो महाअभियान 17 जनवरी को: जिला टास्क फाॅर्स की बैठक आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पांच साल तक के बच्चों को पोलियो वायरस से प्रतिरक्षित करने के लिए पल्स पोलियो अभियान 17 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला टास्क फाॅर्स की बैठक में जिला कलेक्टर नमित मेहता ने स्पष्ट किया कि भारत पोलियो मुक्त राष्ट्र घोषित हो चुका है परन्तु भारत के 2 पड़ौसी देश पाकिस्तान व अफगानिस्तान में अब भी पोलियो के केस निकल रहे हैं ऐसे में बीकानेर को विशेष अलर्ट रहने की आवश्यकता है। पोलियो पर भारत की जीत बरकरार रहे इसके लिए जरूरी है कि अभियान में शत प्रतिशत बच्चों का प्रतिरक्षण हो। उन्होंने पिछले अभियानो में मिले मिस्ड एरिया को शामिल करने, व्यापक जन जागरूकता अभियान संचालित करने और कोविड प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना करवाते हुए अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। अभियान की सफलता के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, स्काउट गाइड व स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जाए।

पोलियो बूथ पर हो कोरोना एडवाइजरी की अनुपालना

जिला कलक्टर ने जीएम डीआईसी और रीको आरएम को निर्देश दिए कि फेक्ट्रियों में काम करने वाले कामगारों के बच्चों को आवश्यक रूप से दवा पिलाई जाए। आईसीडीएस उपनिदेशक को निर्देश दिए कि सभी सीडीपीओ आवश्यक रूप से तीन तक फील्ड में रूकें। सभी ब्लाॅक पर इसके लिए माॅक ड्रिल हो ताकि पूरी प्रक्रिया का अभ्यास हो जाए। इस कार्य में सभी एसडीएम औ पुलिस का भी सहयोग लें।

मेहता ने कहा कि महाभियान के दौरान कोरोना एडवाइजरी की पूरी अनुपालना करवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी केन्द्रों पर सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए। सोशल डिस्टेंस के लिए बूथ पर गोले बनाए जाएं।
सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने अभियान की पुख्ता माइक्रोप्लानिंग करने, हाई रिस्क क्षेत्रों को शामिल करने, गुणवत्तापूर्ण सर्वे करने और तय कार्यक्रमानुसार फील्ड स्तर तक बैठकें-प्रशिक्षण आयोजित करने की बात कही। आरसीएचओ डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पल्स पोलियो महा अभियान के लिए जिले को पोलियो वैक्सीन की 5,40,000 डोज प्राप्त हो चुकी है जिन्हें 3 दिन में सम्बंधित कोल्ड चैन पॉइंट तक भिजवा दिया जाएगा। अभियान के तहत जिले में 1513 स्थायी बूथ व 55 ट्रांजिट टीम्स की सहायता से बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई जाएगी। 204 हाई रिस्क एरिया पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

E.mail:vinayexpressindia@gmail.com