विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शिक्षाविद एवं आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के संस्थापक स्वर्गीय रामनारायण स्वामी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रोजड़ गुजरात से पधारे मुनि सत्यजीत जी- मुख्य ट्रस्टी वानप्रस्थ साधक आश्रम एवं मंत्री परोपकारिणी सभा अजमेर, आचार्य धर्मदेव जी गुरुकुल पीलूखेड़ी, अधिष्ठाता लालेश्वर महादेव मंदिर के मठाधीश श्री विमर्शानंद जी, आचार्य श्री रविशंकर जी वैदिक धर्म प्रचार प्रसारक, डॉक्टर गौरव बिस्सा एसोसिएट प्रोफेसर एवं मोटीवेटर, डी पी पचिसीया अध्यक्ष जिला व्यापार एवं उद्योग संघ, साहित्यकार लेखक एवं पत्रकार हरीश बी शर्मा, पेपा के प्रदेश समन्वयक एवं पत्रकार गिरिराज खैरीवाल, मनोज बजाज डायरेक्टर सिंथेसिस, नर्मदा शर्मा, मोहर सिंह यादव, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य एवं प्रहरी स्वच्छता, परिवार, अनंत वीर जैन, मुरादाबाद से पधारी नीलम गौतम, पर्यावरण पोषण यज्ञ समिति के ओमप्रकाश मोदी, श्याम मारू अध्यक्ष जार, भवानी जोशी अध्यक्ष प्रेस क्लब बीकानेर, विक्रम जगरवाल, धीरज जोशी, आरएसवी स्कूल की ओर से रविंद्र भटनागर, स्वामी आरएन स्कूल की ओर बिंदु बिश्नोई योगेंद्र भाटी ने अपनी श्रद्धांजलि अपने विशिष्ट शब्दों से समर्पित की। 1940 में जन्मे रामनारायण जी के शिक्षा के क्षेत्र में किया गए कार्यों, अध्यात्म के क्षेत्र में उनकी गहन पकड़ एवं समाज के उत्थान के लिए गए उनके कार्य विशिष्ट रूप से उल्लेखित किए गए। आपकी कर्मठ कार्य शैली, सरल स्वभाव एवं सबको साथ लेकर चलने की प्रवृत्ति तथा सादा जीवन उच्च विचार विद्यालय परिवार उनके द्वारा शिक्षित चार पीढ़ीयों को सदैव प्रेरित करते रहेगें। कार्यक्रम का प्रारंभ हवन से किया गया। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य व्यक्ति शिक्षाविद उद्योगपति पत्रकार आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के पूर्व विद्यार्थी वर्तमान विद्यार्थी एवं समस्त स्टाफ ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उपस्थित स्वजानो एवं गणमान्य अतिथियों को संबोधित करते हुए आरएसवी ग्रुप आफ स्कूल्स के सीएमडी सुभाष स्वामी ने अपने पिता राम नारायण जी के बताए पथ पर चलने हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन ऋतु शर्मा ने किया।