कामयाबी ज्ञान एवं पढ़ाई से ही सम्भव है, युवा ज्ञान पुस्तकों से बढ़ावें – राज्य मंत्री
पुस्तकालय के नवीनीकरण से युवाओं को शिक्षा के लिए मिलेगा सुनहरा अवसर – विधायक
विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। राज्य मंत्री उच्च शिक्षा विभाग, आयोजना (जनशक्ति) भाषा एवं पुस्तकालय श्री राजेन्द्र सिंह यादव एवं जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे ने अदाणी फाउण्डेशन द्वारा 80 लाख रुपये लागत से राजकीय सार्वजनिक पुस्तकालय में करवाए गए नवीनीकरण एवं सौन्दर्यकरण कार्य का फीता काटकर अवलोकन किया। इस मौके पर जिला कलक्टर टीना डाबी, पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, बीसूका उपाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अंजना मेघवाल भी उपस्थित थे।
भाषा एवं पुस्तकालय व उच्च शिक्षा मंत्री श्री यादव ने अदाणी फाउण्डेशन द्वारा जिला पुस्तकालय के नवीनीकरण कार्य कराने के लिए वाईस प्रेसिंडेंट आलोक चतुर्वेदी एवं अदाणी ग्रुप को धन्यवाद देते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जो पुनित कार्य किया है, उससे जैसलमेर के युवाओं को उच्च शिक्षा अर्जित करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि मनुष्य को कामयाबी ज्ञान व पढ़ाई से ही सम्भव है इसलिए युवाओं से आह्वान किया कि वे इस जिला पुस्तकालय में संग्रहित पुस्तकों के भण्डार से ज्ञान अर्जित कर उच्च पदों को प्राप्त करें एवं जिले का नाम रोशन करे। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय ज्ञान का खजाना है एवं हमें इसका पूरा उपयोग करना चाहिए।
जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे ने अदाणी फाउण्डेशन को जिला पुस्ताकालय मंे करवाए गए जीर्णोद्धार व नवीनीकरण कार्य कराने के लिए हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि जिला पुस्तकालय अध्ययन का बहुत बड़ा केन्द्र है एवं हर विद्यार्थी आज के प्रतियोगी युग में पुस्तकें खरीद कर नहीं पढ़ सकता है इसलिए ऐसे पुस्तकालय से उन्हें हर विषय की पुस्तकों को पढ़ने का अवसर मिलेगा एवं जिले के युवा शिक्षा के क्षेत्र में आगे आएंगे। उन्होंने अदाणी ग्रुप के वाईज प्रेजिडेंट चतुर्वेदी को कहा कि वे जैसलमेर में गर्मी के सीजन में पड़ने वाली भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए यहां पर सोलर प्लेट लगाकर एसी की सुविधा उपलब्ध करावें ताकि विद्यार्थी उस माहौल में और अधिक तन्मयता के साथ अध्ययन कर पुस्तकों का पठन कर सकेगे।
नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने कहा कि यह जिला पुस्तकालय बहुत ही प्राचीन है और यहां पर बहुत ही दुर्लभ साहित्यों का संग्रहण है। उन्होंने अदाणी ग्रुप द्वारा पुस्तकालय को जो आधुनिक रूप दिया है उसके लिए वे बधाई के पात्र है।
बीसूका उपाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री, जैसलमेर विधायक, जिला कलक्टर एवं उनके प्रयासों से अदाणी ग्रुप ने जिला पुस्तकालय के नवीनीकरण कार्य पर 80 लाख रुपये खर्च कर जो नया रूप दिया है, उसके लिए वे बधाई के पात्र है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस पुस्तकालय का प्रतियोगी परीक्षा के लिए नियमित रूप से अध्ययन करावें ताकि वे उच्च पदों को प्राप्त कर शिक्षा के क्षेत्र में जिले का नाम रोशन कर सके।
जिला कलक्टर टीना डाबी ने कहा कि यह जिला अस्पताल विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा एवं यहां पर विद्या अर्जन कर युवा अवश्य ही आगे बढ़ेगे। उन्होंने राज्य मंत्री के साथ ही अन्य अतिथियांे का हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता विजय बल्लाणी ने किया। अतिथियों का जिला कलक्टर के साथ ही आयुक्त नगर परिषद लजपाल सिंह सोढ़ा, ओमप्रकाश बिस्सा, नरेन्द्र वासु, आनन्द चौहान ने किया।
उच्च राज्य मंत्री, विधायक, जिला कलक्टर एवं सभापति ने जिला पुस्तकालय के नवीनीकृत कक्षों का अवलोकन किया। वास्तव में जिला पुस्तकालय का शानदार ही नवीनीकरण हुआ है। पुस्तकालय अध्यक्ष अक्षय कुमार ने पुस्तकालय के संदर्भ पुस्तकों के बारें में अवगत कराया।