नेठराना के 680 विधुत उपभोक्ताओं ने विद्युत बिल के बकाया 1.87 करोड़ रू करवाए जमा

474 विद्युत उपभोक्ताओं ने अब तक नहीं जमा करवाई बकाया राशि, बकाया बिजली बिल जमा करवाने के लिए एक सप्ताह का दिया समय, एक सप्ताह बाद पुलिस व प्रशासन की उपस्थिति में फिर से काटे जाएंगे विद्युत कनेक्शन

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। भादरा के नेठराना गांव में 28 मई को पुलिस व प्रशासन द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई के बाद कुल 680 विधुत उपभोक्ताओं द्वारा 1.87 करोड़ रुपए विधुत विभाग के गोगामेडी कार्यालय में जमा करवा दिए गए हैं। जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता श्री एमआर बिश्नोई ने बताया कि 474 विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा अभी तक विद्युत बिलों की बकाया राशि जमा नहीं करवाई गई है। श्री बिश्नोई ने इन उपभोक्ताओं से निवेदन किया है कि एक सप्ताह के अन्दर अपने विद्युत बिल की बकाया राशि सहायक अभियन्ता (वितरण) जोधपुर डिस्कॉम, गोगामेडी कार्यालय में जमा करवा दें।
अधीक्षण अभियंता श्री  बिश्नोई ने बताया कि एक सप्ताह के पश्चात जिन विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों की एवज में यदि कोई बकाया राशि रहती है तो उस उपभोक्ता का विद्युत कनेक्शन पूर्व की भांति पुलिस व प्रशासन के सहयोग से विच्छेद कर दिया जाएगा। जिन विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन 28 मई 22 को विच्छेद किए गए थे व उन्होंने अभी तक राशि जमा नहीं करवाई है तो उनसे भी निवेदन है कि वे भी बकाया राशि तुरंत जमा करवा दें।